छह तस्करों को शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन बाइक जब्त
छह तस्करों को शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन बाइक जब्त
प्रतिनिधि, अमदाबाद अमदाबाद थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने 23.950 लीटर विदेशी शराब के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने बताया बैरिया गांव निवासी दिलदार आलम को पीएसआई जैकी कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर बेलगच्छी महानंदा घाट से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि रतन टोला बांध से कमरुद्दीन टोला गांव के अब्दुल हक, अरजाउल हक, झब्बू टोला गांव के इकरामुल, बबला बन्ना गांव के मसकुर, मुबारक अली को गस्ती के दौरान 9.700 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इनके पास से तीन बाइक भी जब्त की गयी है. शराब के साथ सभी गिरफ्तार तस्करों पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया. मौके पर पुअनि नन्हे कुमार दुबे, रूद्र देव कुमार ठाकुर, इंद्रमणि महतो, पीएसआई जैकी कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है