14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Katihar news : स्मैक तस्कर को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

एक देसी पिस्तौल व पांच कारतूस किया बरामद

कटिहार. मुफस्सिल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिरसा में छापेमारी कर एक घर से 3.40 ग्राम स्मैक, एक देसी पिस्टल, पांच कारतूस सहित तीन स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ की बिक्री पर नकेल कसने को लेकर छापेमारी लगातार जारी है. इसी दौरान मुफस्सिल थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि मादक पदार्थ के अवैध धंधेबाज सिरसा निवासी कैला सदा के घर पर कुछ अन्य मादक पदार्थ विक्रेता जुटे हुए हैं. उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मुफस्सिल पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने कैला सादा सहित चार तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया तथा आरोपित के घर से एक देशी पिस्तौल तथा पांच कारतूस बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्मैक एवं हथियार के मिलते ही आरोपित कैला सादा पिता जगदेव सादा, अमर कुमार सादा पिता राम विलास सादा, पवन कुमार यादव पिता मोतीलाल यादव सभी सिरसा निवासी एवं अंकुर तिवारी पिता रीपेंद्र तिवारी मनिहारी मोड़ थाना सहायक निवासी को 3.40 ग्राम स्मैक व एक देसी पिस्टल व पांच कारतूस 5030 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत कांड दर्ज कर सभी आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि कैला सादा पूर्व भी मादक पदार्थ के मामले में जेल जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें