108 लीटर शराब के साथ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 11:10 PM

मनसाही. पुलिस के लाख कोशिश के बाद भी देशी या विदेशी शराब की तस्करी बंद नहीं हो रहा. जबकि शराब तस्करी करने वाले के खिलाफ पुलिस प्रशासन विभिन्न तरह की हथकंडे अपना रही है. इसी क्रम में शनिवार को मनसाही पुलिस ने थाना के कुछ ही दूरी पर मनिहारी- पूर्णिया फोरलेन सड़क पर मनिहारी की ओर से कटिहार की ओर जा रहे एक ऑटो में छुपा कर ले जा रहें 108 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष आलोक राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक ऑटो के तहखाने में एक तस्कर शराब लेकर कटिहार की तरफ जा रहा है. तभी मनसाही थाना के एसआई आशीष कुमार, एएस आई रविंद्र कुमार चौधरी सहित अन्य सिपाही ने चेंकिग अभियान चलाया. इसी दौरान एक ऑटो की तलाशी लेने पर उसके तहखाने से 108 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ऑटो को भी जब्त कर लिया. उक्त तस्कर से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अमर राय पिता स्व कुलदीप राय, वार्ड नंबर 16, ड्राइवर टोला, थाना नगर कटिहार बताया है. मनसाही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version