फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतिनिधि, हसनगंज. थाना क्षेत्र के बघुवाकोल गांव में मारपीट के दर्ज मामले में फरार चल रहे वारंटी को पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है. एसआई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर मारपीट के दर्ज मामले में फरार चल रहे रामलाल उरांव पिता बड़का भादो उरांव साकिन बघुवाकोल थाना हसनगंज को गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर अभियुक्त को घर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार फरार वारंटी को विधिवत कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया. इस अवसर पर अपर थानाध्यक्ष दीलिप कुमार सिंह सहित पुलिस बल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है