स्मैक व प्रतिबंधित सिरप के साथ दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 10:33 PM

कुरसेला. पुलिस ने सोमवार को संध्या गश्ती के दरम्यान इटी नंबर सत्यापन के क्रम में चाहत टी स्टाल दुकान से 14 पीस 1.4 लीटर प्रतिबंधित सिरप बरामद किया है. मामले में पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुरसेला बस्ती निवासी एक आरोपी युवक मोहित कुमार पिता ब्रह्मदेव भगत को गिरफ्तार किया है. थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया है कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुये मलेनियां के युवक से 5.5 ग्राम स्मैक बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी युवक मंतोष कुमार, पिता जयहिंद सहनी को गिरफ्तार किया है. कुरसेला थाना क्षेत्र से पुलिस ने दूसरी बार स्मैक बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में स्मैक ड्रग का काला कारोबार ने पांव पसार रखा है. स्मैक के घातक नशे के लत के गिरफ्त में युवाओं का भविष्य अंधकार में फंस रहा है.

15 से 25 वर्ष के आयु के युवक करते है स्मैक का सेवन

जानकारी के अनुसार, बाजार क्षेत्रों के अलावा ड्रग के तस्करों ने गांवों में पांव पसारना शुरु कर दिया है. इसका सेवन करनेवाले 15 वर्ष किशोर से लेकर 25 साल के बीच का युवा बताया जा रहा है. हलांकि अपवाद में अन्य उम्र वर्ग के लोग नशा के आदि बताये जाते हैं. सुत्रो की मानें तो स्मैक नशा के काले धंधा के पिछे बड़ा तस्कर गिरोह कार्य कर रहा है. ड्रग तस्करी गिरोह का एक छोटा शार्गिद पुलिस शिंकजे में आया है. स्मैक तस्करी धंधा का संचालित करने वाले बड़ा गिरोह पुलिस के कानूनी पकड़ से दूर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version