14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने बाइक चोरी के दो आरोपित को किया गिरफ्तार

कोढ़ा पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो बाइक चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

फेाटो 1 कैप्शन- गिरफ्तार आरोपित. प्रतिनिधि, कोढ़ा कोढ़ा पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो बाइक चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि डीवांडी-मखदमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 मुख्य सड़क मार्ग पर सुरक्षा के दृष्टिकोन से त्योहार को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार दो लोग तेज रफ्तार से गुजर रहे थे. कोढ़ा पुलिस ने संदेह के अधार पर बाइक सवार को रोककर बाइक से संबंधित कागजात की मांग की. जिसे बाइक सवार के द्वारा कोढ़ा पुलिस को नहीं दिखाया गया. जब जांच पड़ताल की गयी तो इंजन नंबर व चेचिस नंबर कोढ़ा पुलिस के द्वारा घिसा पाया गया. जिसे कोढा पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के क्रम में बाइक सवार ने बाइक चोरी की बात स्वीकार की. बाइक चोर के आरोपित आनंद पोद्दार उर्फ मुरारी, बसगढ़ा वार्ड संख्या 11 व रोहन कुमार सिंह, गेड़ाबाड़ी बस्ती काली मंदिर वार्ड नं 04 निवासी है. बताया कि बाइक पर नंबर प्लेट फर्जी लगा हुआ पाया गया. ————- अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को मारी ठोकर, जख्मी कोढ़ा. थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ पर महिनाथपुर के समीप एक साइकिल सवार व्यक्ति को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. ठोकर लगने के कारण साइकिल सवार जख्मी हो गया. गेड़ाबाड़ी की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. ठोकर लगने के कारण साइकिल सवार सड़क पर गिर गए और जख्मी हो गये. जख्मी साइकिल सवार खलील उम्र 42 वर्ष ग्राम मूसापुर निवासी बताया जा रहा है. जख्मी को इलाज के लिए कोढ़ा ले जाया गया. ———— कोढ़ा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों पुलिस ने ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा लाया. जहां चिकित्सकों के द्वारा सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. गुरुवार की शाम जब अर्घ देने जा रहे ग्रामीणों को पेट्रोल पम्प के समीप एक एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. ठोकर लगने के कारण देव कुमार उम्र सात वर्ष व बच्चा बाबू उम्र 25 वर्ष ग्राम कोढ़ा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों जख्मी को के सहयोग से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पूर्णिया रेफर किया गया. गेड़ाबाड़ी चौक के समीप बाइक व ट्रक के बीच भिड़ंत हो गया. इसमें कोढ़ा थाना क्षेत्र के बसगाढ़ा ग्राम निवासी देवानंद कुमार उम्र 26 वर्ष जख्मी हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कोढ़ा पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष समरजीत कुमार सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए सर्वप्रथम जख्मी देवानंद कुमार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. जख्मी का एक पैर ज्यादा घायल होने के कारण काटा गया है. घटना के बाद स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर 2) धर्मेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर पुलिस बलों के सहयोग से भीड़ को हटाया गया और विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें