वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 7:14 PM

प्रतिनिधि, कोढ़ा कोढ़ा पुलिस ने सेमापुर के निकट वाहन चेकिंग अभियान चलाया. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चोरी के एक बाइक के साथ दो चोर को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि सेमापुर मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाई जा रही थी. इसी क्रम में चोरी की एक बाइक के साथ दो लोग सवार हो कर गुजर रहे थे. वाहन जांच के दौरान उन्हें रोककर जब उनकी तलाशी ली गई तो तलासी व पुछताछ के क्रम में उनसे पुलिस के द्वारा बाइक की कागजात की मांग की गयी. जिसे बाइक सवार के द्वारा पुलिस को नहीं दिखाया गया. पुलिस ने दोनों चोर को बाइक के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस के द्वारा नाम पता पूछने पर वे अपना नाम राजा कुमार उम्र 20 वर्ष ,अमन कुमार उम्र 18 वर्ष , दोनों ग्राम ठहरा वार्ड नंबर 11, थाना मरंगा जिला पूर्णिया बताया. दोनों गिरफ्तार कर ने बाइक चोरी की होने की भी बात कही. थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version