Katihar news : स्मैक बेचने के आरोप में महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रखंड के दनिहां गांव में छापेमारी कर महिला के घर से 3.17 मिलीग्राम स्मैक बरामद किया गया
आजमनगर. थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों में नशीली पदार्थ की बिक्री धड़ले से हो रही है. नवयुवकों की पीढ़ी नशे की वजह से बर्बाद हो रही है. हालांकि आजमनगर पुलिस नशीली पदार्थ स्मैक का धंधा करनेवाले व नशीली पदार्थ का सेवन करनेवालों पर अंकुश लगाने के लिए चिह्नित जगह पर लगातार छापेमारी की जा रही है. बावजूद इसके इस धंधे पर अंकुश लगाने में पुलिस सफल नहीं हो पा रही है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के अनुसार प्रखंड के दनिहां गांव में छापेमारी कर महिला के घर से 3.17 मिलीग्राम स्मैक बरामद किया गया. इसके बाद नशीली पदार्थ बेचने के आराेप में महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है