मोजीबुर्र रहमान को बाइक व लोडेड कट्टा के साथ पुलिस ने दबोचा

भाग रहे युवक को पुलिस खदेड़कर दबोचा

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:03 PM

बरारी. संध्या गस्ती के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को बलुआ में रोका तो वह भागने लगा. प्रभारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार शर्मा, पुअनि अभिषेक कुमार दलबल पीछा कर बाइक सवार को धर दबोचा. जांच के दौरान बाइक चालक के कमर से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ. बाइक चालक को बाइक के साथ गिरफ्तार कर थाने लाया प्रभारी ने बताया कि पुलिस को देखकर भागने वाला मोजीबुर रहमान ग्राम बलुआ, वार्ड तीन पंचायत सुजापुर का रहने वाला के कमर से एक कट्टा व बाइक जब्त कर कार्रवाई में जुटी. गिरफ्तार युवक बलुआ चौक पर बाइक ठीक करने की दुकान हैं. मिस्त्री का कार्य करने की बात बतायी.

लूटे गये पिकअप वैन को दो घंटे के अंदर पुलिस ने किया बरामद, एक आरोपित गिरफ्तार

लीची लदे पिकअप वैन को अज्ञात अपराधियों ने शनिवार रात हृदयगंज चौक भारत पेट्रोल पंप के समीप चालक को डरा धमका कर लूट कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो घंटे में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लूटे गये पिकअप को बुद्धू चौक बांध से बरामद कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार लीची लदे पिकअप गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 32 आरएन 9384 गाड़ी को लिच्ची सहित हृदयगंज स्थित भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात अपराधियों ने चालक को डरा धमका कर लूट कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष पंकज प्रताप पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले में पूछताछ की. इस दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि लूटे गये वाहन अपराधियों ने बुद्धु चौक बांध की ओर लेकर भाग गया है. पुलिस ने अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया. गाड़ी का पीछा करने पर पिकअप गाड़ी के साथ एक अभियुक्त फिट्टू पिता अनारुल हाजीपुर थाना मुफस्सिल को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयुक्त दो बाइक अपाची बीआर 39 एन 5832, यामाहा आर 15 रजिस्ट्रेशन नंबर डब्लूबी 60 भी 9932 को जब्त कर लिया गया है. घटना में शामिल तीन अपराधी फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने आरोपितों को चिह्नित कर शीघ्र गिरफ्तार करने की बात सुनिश्चित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version