गंगा किनारे 141 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा
गंगा की धारा में नाव से शराब की तस्करी करने को आमादा तस्कर का कोई जोड़ नहीं है. काफी मात्रा में कांतनगर गंगा घाट से विदेशी शराब की खेप पकड़े जाने के बाद जब्ती सूची बना दो तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
बरारी. गंगा की धारा में नाव से शराब की तस्करी करने को आमादा तस्कर का कोई जोड़ नहीं है. काफी मात्रा में कांतनगर गंगा घाट से विदेशी शराब की खेप पकड़े जाने के बाद जब्ती सूची बना दो तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कांतनगर गंगा घाट पर नाव से अंग्रेजी शराब की खेप पर पुलिस अधिकारी खजांची प्रसाद के साथ दल बल छापेमारी की तो बोरी में रखा विदेशी शराब जिसमें इंप्रेरियर ब्लू ग्रेन व्हिस्की 750 एमएल का 72 बोतल में 54 लीटर, ब्लंडर प्रीमियर 750 एमएल 20 बोतल में 15 लीटर, हाईवर्डस 5000 प्रीमियर बीयर 500 एमएल का 142 केन में 71 लीटर कुल 141.5 लीटर विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पायी. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त विदेशी शराब के साथ साजन कुमार नवाडीह शिशिया व राम सिंह राजापाखड़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वर्ष 2024 में भी काढ़ागोला घाट से शराब जब्त किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है