सभी ई रिक्शा का जारी होगा पुलिस कोड, घटना, दुर्घटना पर कार्रवाई करना होगा आसान

सभी ई रिक्शा का जारी होगा पुलिस कोड, घटना, दुर्घटना पर कार्रवाई करना होगा आसान

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 7:05 PM

– एक क्लिक में जारी होगी सभी डिटेल प्रतिनिधि, कटिहार ट्रैफिक पुलिस सभी ई रिक्शा का पुलिस कोड जारी करने जा रही है. ऐसे में उक्त ई रिक्शा के ट्रैफिक उल्लंघन सहित अन्य मामलों में ट्रैफिक पुलिस उक्त ई रिक्शा को चिन्हित कर सफलता पूर्वक कार्रवाई कर सकेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में सात हजार से अधिक निबंधित ई रिक्शा परिचालित हो रही है. जबकि तक़रीबन दस हजार रिक्शा बिना निबंधन के चल रही है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में काफी कठिनाइयां होती है तथा उन ई रिक्शा के द्वारा किसी प्रकार के दुर्घटना आदि हो जाने की स्थिति में उक्त ई रिक्शा को ढूंढ निकालना काफी मुश्किल हो जाता है. पुलिस कोड रहने पर होगी आसानी ————————————— बहुतायत संख्या में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही ई रिक्शा में बिना निबंधन या फिर ई रिक्शा में नंबर प्लेट नहीं रहने की स्थिति में उक्त रिक्शा को पहचानने में काफी कठिनाई होती है. इसलिए यातायात पुलिस ई रिक्शा में पुलिस कोड निर्धारण करने जा रही है. पुलिस उपाधीक्षक सह ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन के पहल पर ई-रिक्शा में पुलिस कोड निर्धारण होगा. नंबर के आधार पर जारी होगा पुलिस कोड ———————————————- सभी ई रिक्शा को नंबर के आधार पर पुलिस कोड जारी होगा. जिसमें 1 से 100 तथा अल्फाबेटिक ए से जेड तक का अंक प्रदर्शित होगा.. उस पुलिस कोड के आधार पर एक क्लिक पर गाड़ी ऑनर का नाम चालक का नाम गाड़ी की कंडीशन सभी उपलब्ध हो जायेगा. पुलिस कोड ई रिक्शा के ऊपरी हिस्से आगे और पीछे ऐसे स्थानों पर अंकित होना चाहिए कि वह आसानी से दिख सके. कहते हैं ट्रैफिक डीएसपी —————————— पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक सद्दाम हुसैन ने कहा कि जिले में ई रिक्शा का परिचालन हजारों की संख्या में हो रहा है. ऐसी स्थिति में किसी भी प्रकार के दुर्घटना होने या अन्य किसी अपराधिक गतिविधि में शामिल होने के कारण उसे ढूंढने में काफी कठिनाई होती है. ऐसे में पुलिस कोड रहने पर उसे बड़ी आसानी से ढूंढ लिया जायेगा. कोड के अनुसार गाड़ी ओनर का नाम चालक क नाम सहित सभी दस्तावेज इस पर अपलोड होंगे. क्लिक करते ही चंद सेकंड में उक्त गाड़ी से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध होगी. मोटर एक्ट उल्लंघन, अपराधी गतिविधि में शामिल या फिर दुर्घटना होने की स्थिति में उसका डिटेल निकालकर अविलंब कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version