यशोदा देवी के हत्यारे को 24 दिन बाद भी नहीं पकड़ सकी पुलिस
हत्यारा के डर से पीड़ित परिवार भागे-भागे फिर रहा
प्राणपुर. 24 दिन पूर्व लक्ष्मीपुर गांव में दिन दहाड़े टोला सेवक शिक्षिका यशोदा देवी की गला रेत व पेट्रोल डाल कर हत्या कर दी गयी थी. 24 दिन बीतने के बाद भी आरोपित को पुलिस गिरफ्तार करने की बात तो दूर यह पता भी नहीं लगा सकी है कि वह कहां जाकर छुपा है. इस बीच पीड़ित परिवार भय के साये में जीने को मजबूर हो रहे हैं. घटना को लेकर प्राणपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी मृतिका के पति परमेश राय ने बताया कि दूसरे का पुरानी विवाद को लेकर 21 मई की सुबह छह बजे मेरी पत्नी यशोदा देवी को प्राथमिक विद्यालय पकड़िया ड्यूटी जाने के क्रम में अपराधी हलचल राय ने तीन बट्टी ग्रामीण सड़क पर दिन दहाड़े सरे राह गला रेत कर व चेहरा पर पेट्रोल डाल कर हत्या कर दिया था. 24 दिन बीतने के बाद भी प्राणपुर पुलिस अपराधी कि गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. जिसको लेकर भय के साय में अपनी और अपने पुत्र, पुत्री कि जान बचाने के लिए बच्चों के साथ इधर-उधर भागते फीरते है. पीड़ित परिवार ने बताया कि ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त होती है कि अपराधी हलचल राय कभी लक्ष्मीपुर, कभी मीनापुर कभी भेलाई में चेहरा बदल कर नजर आता है. जानकारी मिलती है कि अपराधी के द्वारा धमकी दी जा रही है. पत्नी यशोदा की तरह और तीन हत्या करेंगे. जिसके भय से अपनी जान बचाने के लिए अपनी गांव छोड़कर अपने दोनों बच्चों के साथ इधर-उधर भागते फीरते हैं. साथ ही यशोदा कि बहन सोनी देवी दो बच्चों के साथ छुप कर रह रही है. इन पर भी जान का खतरा बताया गया है. यशोदा के पीड़ित परिवार के द्वारा बताया गया कि चौबीस दिन बीतने के बाद भी अपराधी कि गिरफ्तारी प्राणपुर पुलिस के द्वारा नहीं कि गई है. जबतक अपराधी हलचल राय की गिरफ्तारी नहीं होती है. तबतक यशोदा के पति, पुत्र, पुत्री, भाई, बहन अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागते फिर रहे हैं. प्राणपुर पुलिस ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी करने के लिए एसईटी पुलिस टीम गठित किया है. अपराधी कि शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है