मनीष ठाकुर हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली
21 जुलाई को मनीष की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की थी हत्या
कटिहार. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैगना पेट्रोल पंप के समीप 21 जुलाई को मनीष ठाकुर की हत्या अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. घटना को लेकर मृतक की पत्नी के बयान पर मुफस्सिल थाना में हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज कर पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जूट गयी है. घटना को छह दिन बीत गये. बावजूद अब तक पुलिस हत्यारोपित को गिरफ्तार करने में असफल रही है. इधर घटना को लेकर विपक्ष तथा मनीष न्याय मंच के बैनर तले जनप्रतिनिधि, व्यवसाय सहित आमलोगों ने मोर्चा खोल दिया है. मनीष न्याय मंच के तत्वाधान में हत्यारोपित की गिरफ्तारी को लेकर कैंडल मार्च निकाला तो तो दूसरी ओर विपक्ष सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधते हुए सुशासन की सरकार को जंगल राज बताया है. विपक्ष ने हमलावर होते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार में सूबे में अपराध की घटनाएं काफी बढ़ गई है. जिससे सूबे के व्यवसायी वर्ग भयभीत है. पूर्णिया में दिनदहाड़े आभूषण के शोरूम में करोड़ों की लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी निकलते बने. मनीष ठाकुर में भी घटना के छह दिन बीत गये. लेकिन अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी तो दूर, अपराधियों को चिन्हित करने में विफल साबित हो रही है. हालांकि पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ सदर वन अभिजीत सिंह, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. बावजूद पुलिस के हाथ अब तक खाली है. अब देखना है कि पुलिस कब तक हत्या आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने मैं सफल होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है