ई रिक्शा के विरुद्ध पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

15 टोटो किया गया जब्त, पुलिस ने वसूना एक लाख रुपये जुर्माना

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 10:06 PM

कटिहार. शहर के शहीद पर ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में ई रिक्शा के विरुद्ध सोमवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान दर्जनों ई रिक्शा की जांच की गयी तथा गाड़ी में रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं रहने को लेकर जुर्माना वसूला. जानकारी के अनुसार, शहर में हजारों की संख्या में ई रिक्शा का परिचालन होता है. इसमें अधिकांश के पास लाइसेंस नहीं रहती है तो कई नाबालिग ई रिक्शा को धड़ल्ले से सड़कों पर चलाते हैं. जिसे लेकर सोमवार को ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में पुलिस बलों ने ई-रिक्शा की चेकिंग शुरू की. इस दौरान तकरीबन दो दर्जन ई रिक्शा में रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था. इसके पश्चात उन सभी के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गयी. ई रिक्शा चेकिंग के दौरान के तकरीबन 15 रिक्शा के कोई दस्तावेज नहीं मिले. जिसे फिलहाल पुलिस ने जब्त कर लिया है. ई रिक्शा के विरुद्ध चेकिंग अभियान को देख ई रिक्शा चालक में हड़कंप मच गयी. ओवर ब्रिज आने वाली ई रिक्शा जीआरपी चौक से ही वापस लौटने लगी. यही स्थिति न्यू मार्केट व स्टेशन से आने वाली ई रिक्शा बाटा चौक तक तथा एमजी रोड से आने वाली ई रिक्शा गोलछा कटरा चौक तथा शिव मंदिर चौक से चौक जाने वाली रिक्शा कालीबाड़ी तक ही रही थी.

कहते हैं पुलिस पदाधिकारी

ई रिक्शा चेकिंग के क्रम में तकरीबन दो दर्जन ई रिक्शा के रजिस्ट्रेशन नंबर को वाहनों में अंकित नहीं किया गया था. जिससे तकरीबन एक लाख रुपये जुर्माना राशि वसूल किया गया. जबकि 15 से 20 वाहनों के निबंधन दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए हैं. जिसे फिलहाल नगर थाना परिसर में लगाया गया है. अगर उन वाहनों का आरसी बुक गाड़ी चालक के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो इन गाड़ी को परिवहन विभाग के सुपुर्द कर दिया जायेगा.

सद्दाम हुसैन, पुलिस उपाधीक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version