दियारा क्षेत्र में पुलिस ने नाव से चलाया गस्ती अभियान, की गयी छापेमारी

दियारा क्षेत्र में पुलिस ने नाव से चलाया गस्ती अभियान, की गयी छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 6:39 PM

प्रतिनिधि, अमदाबाद प्रखंड के चौकिया पहाड़पुर गदाई दियारा क्षेत्र में शुक्रवार को थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के नेतृत्व पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों ने लोगों के बीच भय मुक्त माहौल बनाने के लिए दियारा क्षेत्र में गस्ती अभियान चलाया. इस दौरान लोगों से विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की. कई वांटेड लोगों के घरों पर छापेमारी भी की. गदाई दियारा क्षेत्र में वृहत पैमाने पर कलाई फसल की खेती की जाती है. कलाई फसल के समय दियारा क्षेत्र में अपराधियों की गतिविधियां बढ़ जाती है. इसे देखते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी की बैठक दियारा क्षेत्र में जारी है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पुलिस बल के साथ दियारा क्षेत्र में सघन गस्ती अभियान चलाया गया. साथ ही कई वांटेड अपराधियों की धर पकड़ को लेकर छापेमारी भी की गयी. दियारा क्षेत्र के जनमानस को यह संदेश दिया गया कि भय मुक्त होकर खेती किसानी करें. प्रशासन हर स्तर पर तत्पर है. दियारा जैसे सुदूर देहात क्षेत्र तक प्रशासन पहुंचती रहेगी. उन्होंने बताया कि दियारा क्षेत्र की कई जन समस्याओं का समाधान दियारा क्षेत्र में ही करने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि विभिन्न तरह के कानूनी मामलें, सुरक्षा एवं अन्य मामलों को लेकर दियारा के आमजनता को अमदाबाद पहुंचने की आवश्यकता नहीं पड़े. दियारा क्षेत्र में सघन गस्ती अभियान चलाने का उद्देश्य है भय मुक्त माहौल बनाना. पुलिस के इस कदम से दियारा क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पुलिस के इस तरह से गस्ती अभियान चलाने से यहां के किसानों के बीच अच्छा संदेश गया है. यहां के किसान कलाई फसल के समय अपराधियों के गतिविधियों से भयभीत रहते थे. इस तरह की पुलिस की कार्य का सही कदम बताया. गस्ती अभियान में पुअनि सुनील कुमार सिंह, नन्हे दूबे, निक्की, उमेश सिंह इन्द्रामणी महतो, चौकिदार मनोज कुमार, पप्पू पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version