कोढ़ा पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

एसपी के निर्देश पर कोढ़ा पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 व 81 पथ समेत विभिन्न जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 5:58 PM

बाइक चालकों को हेलमेट पहनने के लिए किया प्रेरित

कोढ़ा. एसपी के निर्देश पर कोढ़ा पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 व 81 पथ समेत विभिन्न जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाया. वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष कर रहे थे. अभियान के दौरान दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन समेत अन्य वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान छोटे-बड़े वाहनों के चालकों से संबंधित ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस के कागजात, रोड परमिट, रोड टैक्स, सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग के साथ अन्य प्रकार की बारीकी से जांच की गयी. पुलिस ने बताया कि सड़क सुरक्षा दृष्टिकोण व सड़क दुघर्टना पर रोक लगे, इसको लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. कोढ़ा पुलिस के द्वारा चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान से दोपहिया वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version