18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज हत्याकांड के फरार आरोपित के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तिहार

घटना के बाद से ही घर से फरार है हत्याकांड का मुख्य आरोपित

शहर की चर्चित नीरज हत्याकांड में फरार चल रहे दो प्राथमिकी नामजद अभियुक्त के घर पर नगर थाना पुलिस ने कुर्की जब्ती को लेकर इश्तिहार चिपकाया. बताते चले की कोढ़ा के भाजपा विधायक के भतीजा नीरज पासवान को बीते 16 मार्च को संग्राम चौक ड्राइवर टोला स्थित उसके घर के समीप ही अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. हत्या की घटना को अंजाम देने के पश्चात फरार हो रहे शूटर की मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था. गिरफ्तार आरोपित आलोक प्रधान उड़ीसा का रहने वाला था. इसके पश्चात मृतक के पिता के बयान पर पांच आरोपित आलोक प्रधान, छोटू पासवान, भैया राम पासवान, बंटी जायसवाल एवं उसके भाई के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया था. एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर हत्याकांड का उद्वेदन एवं हत्यारोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी लगातार जारी थी. घटना के दूसरे दिन रंजीत मलिक जिसने इस घटना में लाइनर का काम किया था, उसे गिरफ्तार किया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ किया तो उसने अपने स्वीकरोप्त बयान में कहा था कि तत्कालीन मेयर शिवराज पासवान के भाई छोटू पासवान एवं साबिद अली के कहने पर नीरज की सूचना दी थी. इसके पश्चात पुलिस ने घटना में शामिल सभी अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी शुरू की. पुलिस के दविश के कारण प्राथमिकी अभियुक्त रवि जायसवाल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने तफ्तीश के दौरान भास्कर झा की संलिप्तता को देखते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. जबकि घटनास्थल पर शूटर के साथ मौजूद राजा झा, पुलिस दबिश के कारण कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया. घटना में शामिल एक अन्य हत्या आरोपित अशोक दास जिसने शूटर को अपने ससुराल में पनाह दी थी, उसे भी गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो प्राथमिकी अभियुक्त भैया राम हत्या के आरोप में एवं बंटी जायसवाल पूर्व से ही जेल में बंद है. मुख्य आरोपित छोटू पासवान व साबिद के फरार होने पर पुलिस ने चिपकाया इश्तिहार नीरज हत्याकांड में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर काफी प्रयासरत थी, बावजूद अपराधी पुलिस गिरफ्तार से बाहर था. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने न्यायालय में कुर्की जब्ती के लिए अपील की थी. न्यायालय ने फरार अपराधियों के विरुद्ध कुर्की वारंट जारी किया. उक्त आदेश के आलोक में पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने हत्या आरोपित में फरार चल रहे छोटू पासवान एवं साबिद अली के घरों में बैंड बाजे के साथ इश्तिहार चिपकाया. इस दौरान नगर थाना अध्यक्ष सुमन सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपित के घर इश्तेहार चिपका दिया है. अगर हत्या आरोपित कोर्ट की ओर से दिए समय पर आत्म समर्पण नहीं करता है तो उसके घरों की कुर्की जब्ती की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें