कोढ़ा. रौतारा थाना क्षेत्र के बिनोदपुर पंचायत के मुखिया के घर पर सोमवार को हुए अचानक ग्रामीणों के पथराव के दूसरे दिन मंगलवार को भी मुखिया व उनके परिजन काफी भयभीत रहे. पथराव की घटना के दूसरे दिन भी गांव में जहां चर्चा का विषय बना रहा. चुरली घाट समेत पूरे बिनोदपुर पंचायत में मुखिया के साथ हुई घटना को लेकर चर्चा होती रही. लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे थे. खुद भी उसे सवाल के जवाब भी दे रहे थे. मुखिया एवं उनके परिजन काफी डरे व सहमें हुए है. मुखिया पति हारून राशिद ने कहा कि उनके घर पर पथराव कर उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. उन्हें डर है कि उक्त लोगों द्वारा उनके जान पर कोई खतरा न कर दें. मुखिया पति हारून रशीद ने बताया कि पूर्व में उसके बेटे की हुई हत्याकांड को लेकर यह विवाद चल रहा है. करीब एक पखवारा पूर्व एक जनाजे की नमाज में शामिल होने के लिए गए थे. जहां उन्हें और उनके पुत्र को बंधक बना लिया गया था. उन लोगों के साथ मारपीट भी की गयी थी. कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आवेदन दिया गया है. अगर इस समस्या का समाधान नहीं निकलता है तो हम लोग सपरिवार आत्मा हत्या कर लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है