गुमटी में स्मैक का चल रहा था धंधा, पुलिस ने छापा मारकर दो को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

पुलिस ने छापा मारकर दो को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 11:38 PM

मांगन भगत उर्फ आशीष कुमार के गुमटीनुमा दुकान से स्मैक हुआ बरामद, मांगन भागने में सफल

फोटो 24 कैप्शन- गिरफ्तार आरोपित के साथ पुलिस.

प्रतिनिधि, आजमनगर

मुख्य बाजार स्थित मांगन भगत उर्फ आशीष कुमार के गुमटीनुमा दुकान में स्मैक होने की जानकारी आजमनगर पुलिस को मिलते ही गस्ती कर हे एसआई आर्यन कुमार व एएसआई सुभाष कुमार चौधरी ने छापेमारी कर लगभग 27 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए दो तस्करों को धर दबोचा. मौका पाकर स्मैक विक्रेता मांगन भगत उर्फ आशीष कुमार भागने में सफल हो गया. स्मैक जैसी नशीली पदार्थ के कारोबार कर रहे आरोपित विनोद कुमार राय उम्र करीब 34 वर्ष पिता नेपाल राय सा मीनापुर थाना बलिया बेलौन व नीरज केशरी उम्र 22 वर्ष पिता राजेश प्रसाद भगत सा-प्रभात चौक को आजमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया. दूसरी तरफ मांगन भगत उर्फ आशीष कुमार उम्र 25 वर्ष पिता स्व मनोज भगत सा-आलमपुर थाना आजमनगर भागने में सफल रहा. उक्त तीनों के विरुद्ध आजमनगर थाना कांड में कांड दर्ज करते हुए अनुसंधान अंतर्गत उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई कर गिरफ्तार अभियुक्त विनोद कुमार राय, नीरज केशरी को कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अपर थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि लगभग 27 ग्राम स्मैक, पीने का सामान, 3 मोबाइल सहित नगद राशि 14,010 रुपया एवं अन्य साम्रागी के साथ पकड़ा गया है. दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत कटिहार भेज दिया गया है फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version