19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लग्जरी दो कार से पुलिस ने 137 लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद

लग्जरी दो कार से पुलिस ने 137 लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद

कुरसेला कुरसेला थाना पुलिस ने एनएच 31 से 76 किलो ग्राम गांजा बरामदगी के पश्चात एनएच पर कबीर मठ के समीप लग्जरी कार से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. कुरसेला थाना पुलिस ने जानकारी में बताया है कि दालकोला से बेगुसराय लेकर जा रहे दो कार से 137 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. बताया गया है कि कार नम्बर बीआर 01एचएच 9540 से पश्चिम बंगाल निर्मित आफिसर्स चाइस का 180 एमएल का 235 पीस, रायल स्टैग का 375 एमएल का 20 पीस, ग्रीन लेवल का 750 एमएल का 21पीस, ओल्ड मोंक र्थी एक्स रम का 750 एमएल का 8 पीस में कुल 71.55 लीटर शराब बरामद किया गया. इसी तरह एक अन्य लग्जरी कार नंबर बीआर 09एपी 6897 से आफिसर्स चाइस का 170 एमएल का 170 पीस, रायल स्टैग का 750 एमएल का 30 पीस, सिग्नेचर व्हीस्की का 375 एमएल का 13 पीस अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों लग्जरी कार से विभिन्न ब्रांड का 137 लीटर शराब बरामद किया. पुलिस ने कार सवार चार लोगों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. तस्करी के गिरफ्तार आरोपितों में राजीव झा पिता राम नरेश झा, आशुतोष कुमार पिता अनिल सिंह, हिमांशु कुमार पिता मुकेश कुमार ग्राम नया गांव थाना नया गांव जिला बेगुसराय शामिल हैं. चौथा तस्करी के आरोपितों में अभिषेक कुमार पिता बैजनाथ शर्मा ग्राम लहरी थाना अलौली जिला खगड़िया निवासी शामिल है. पुलिस जानकारी में बताया गया है कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद चारों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. तस्करी कार्य में प्रयोग में लाये गये दोनों लग्जरी कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया गया कि तस्कर कार गेट के अंदर शराब को छुपा कर लें जा रहा था. पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि दालकोला से तस्कर कार के अंदर बड़ी संख्या में अंग्रेजी शराब का बेगुसराय ले जा रहा है. थाना पुलिस ने एनएच 31 पर पुलिस अधिकारियों शस्त्र बलो को लगा कर तस्करों को दबोचने का कार्य किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें