पुलिस ने बस से उतरे युवकों के बैग से 142 लीटर शराब किया बरामद
पुलिस ने बस से उतरे युवकों के बैग से 142 लीटर शराब किया बरामद
कुरसेला थाना पुलिस ने एनएच 31 के शहीद स्मारक के समीप बस से उतरे तीन युवकों के पांच काले बैंग से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि बस से उतरे तीन युवकों के तलाशी में 142.35 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. पांच काले बैग के साथ तीन बंडल कापी तीन पीतल का बना स्टेप्लाजर के साथ अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गयी है. बरामद शराब में 180 एमएल का 96 पीस 32.4 लीटर, 750 एमएल का 129 पीस 96.75 लीटर, 750 एमएल का 8 पीस 6 लीटर, 180 एमएल का 40 पीस 7.2 लीटर विभिन्न ब्रांड शामिल है. तस्करी के आरोपित में गिरफ्तार छोटू कुमार पिता शिव नंदन सिंह, डुमरिया थाना साहेबपुर कमाल, जिला बेगुसराय, राजेश कुमार पिता ओम प्रकाश साह, पटेल चौक मीरगंज नगर थाना बेगुसराय, दीपक पासवान पिता शंकर पासवान, तैलिया पोखर नगर थाना बेगुसराय निवासी शामिल हैं. तस्करी करने वाले युवक काले बैग में कापी बंडल स्टेप्लाजर में अंग्रेजी शराब को छुपा कर गतंव्य जगह पर डिलीवरी करने ले जा रहा था. पुलिस ने संदेह के अधार पर तलाशी में युवकों के काले बैग से शराब का बरामदगी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है