पुलिस ने डाक पार्सल वैन से 969 लीटर शराब किया बरामद
पुलिस ने डाक पार्सल वैन से 969 लीटर शराब किया बरामद
– तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, पार्सल वैन व एक कार भी किया जब्त फोटो 23,24 कैप्शन- थानाध्यक्ष शराब बरामद के संबंध में जानकारी देते, पार्सल वैन से शराब की पेटी उतारते प्रतिनिधि, कुरसेला थाना पुलिस ने एनएच 31 देवीपुर चौक से डाक पार्सल (पिकअप) वैन से बड़ी संख्या में सात विभिन्न ब्रांड का 969 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. मामले में पुलिस ने तस्करी कार्य के आरोप में तीन आरोपितों के गिरफ्तार करने के साथ एक कार, छह मोबाइल को जब्त किया है. थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि तस्कर डाक पार्सल (बीआर11जी एफ4190) वैन के अंदर शराब रखकर आसनसोल पश्चिम बंगाल से पूर्णिया पॉलिटेक्निक चौक जा रहा था. गुप्त सुचना पर एनएच 31 देवीपुर चौक से डाक पार्सल वैन को जब्त कर तस्करों को गिरफ्तार किया गया. डाक पार्सल वैन के अंदर से 105 काटून, कुल 969 लीटर शराब अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. पार्सल वैन से इतनी संख्या में शराब बरामद होने से पुलिस भौंचक रह गयी. तस्करी के शराब का कार से लाइनर का कार्य किया जा रहा था. जिसे पुलिस के द्वारा दबोच लिया गया. तस्करी कार्य के आरोप में गिरफ्तार लोगों में पवन यादव (चालक) पिता देव नारायण यादव सहायक थाना ललियाही कटिहार के साथ कार (बीआर 11बीएम 2392) से लायनिंग कार्य करने के आरोप में गिरफ्तार अंकू कुमार सिंह पिता अशोक कुमार सिंह झिटकिया कोढ़ा व अकाश कुमार पिता विनोद प्रसाद साह गिरजा चौंक केहाट थाना पूर्णिया शामिल हैं. बताया गया कि मामले में थाना पुलिस अग्रिम कारवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है