23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपित के निशानदेही पर पुलिस ने कट्टा व दो कारतूस किया बरामद

चांयटोला गोलीकांड में पुलिस ने शनिवार को छह नामजद आरोपितों को किया था गिरफ्तार

थाना पुलिस ने चांयटोला गोलीकांड में गिरफ्तार आरोपितों के निशान देही पर छापेमारी कर एक बड़ा बैरल का कट्टा, दो कारतूस व दो खोखा बरामद किया है. पुलिस ने हथियार, गोली का बरामदगी चांयटोला बटेशपुर गांव से गिरफ्तार आरोपित अभियुक्त के निशानदेही पर किया है. जबकि दो खोखा घटनास्थल से बरामद किया गया है. माना जा रहा है कि इसी कट्टा से आरोपितों ने गोलीबारी की थी. थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गोलीकांड के पीड़ित घायल धुसो मंडल के फर्द बयान के आधार पर कुरसेला थाना कांड 90/24 में भादवि धारा 147/148/149/341/342/323/324/307/504/506आई 27आर्म्स एक्ट के तहत आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने गोलीकांड में सारण मंडल, स्तन मंडल उर्फ सत्य नारायण मंडल, करण मंडल, विंदो मंडल उर्फ विद्यानंद मंडल, परशुराम मंडल उर्फ सिंटू मंडल, अमित मंडल चांयटोला बटेशपुर गांव निवासी को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि चांयटोला गांव के समीप बथान पर गोलीबारी की घटना पीड़ित के दियाद द्वारा भूमि विवाद को लेकर किया गया था. गौरतलब है कि शुक्रवार देर शाम चांयटोला गांव के समीप बथान पर गोलीबारी के घटना में धूसो मंडल व उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. गोली लगने से घायल दोनों पति-पत्नी का इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. गोलीबारी घटना के पीछे भूमि विवाद की वजह सामने आयी है. बताया जा रहा है कि भूमि विवाद का रंजिश वर्षों से चला आ रहा है. कानूनी सामाजिक प्रयासों के बावजूद भूमि विवाद के समस्या का निदान संभव नहीं हो पाया है. चांयटोला गांव के ग्रामीण गोलीबारी घटना को लेकर दहशत के बीच सहमे हुए है. हालांकि पुलिस ने मामले में पीड़ित पक्ष के फर्द बयान के आधार पर घटना के अधिकांश नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया है. दियारा क्षेत्र के चांयटोला गांव में पुलिस ने गश्त बढ़ा दिया है. ताकि गांव में शांति सुरक्षा की भावना बढ़ सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें