रंगरा से तीन दिनों से गायब किशोर का पुलिस ने कोसी सड़क पुल के नीचे से शव किया बरामद
रंगरा से तीन दिनों से गायब किशोर का पुलिस ने कोसी सड़क पुल के नीचे से शव किया बरामद
कुरसेला थाना पुलिस ने कोसी सड़क पुल के नीचे से बुधवार सुबह एक किशोर का शव बरामद किया है. शव बरामदगी के समय किशोर की पहचान नहीं हो पायी थी. युवक के गले पर रस्सी के फंदे का गहरा निशान पाया गया था. कुरसेला थाना पुलिस ने शव के अवलोकन करने पर प्रथम दृष्टया गले में रस्से का फंदे लगाकर हत्या करने की आशंका जाहिर की थी. पुलिस ने शव के पहचान के लिए सोशल मीडिया ग्रुप पर मृतक का तस्वीर शेयर कर पहचान करने का गुजारिश किया. इसके बाद किशोर का कुछ ही घंटों के भीतर पहचान हो गया. मृतक की पहचान नीतीश कुमार (15) पिता रणजीत सिंह ग्राम सोहरा थाना रंगरा, जिला भागलपुर के रुप में किया गया है. बताया गया कि किशोर 22 दिसंबर को खेलने की बात कह कर घर से निकला था. परिजनों ने युवक की काफी खोजबीन किया. रिश्तेदारी में तलाश किया. पर युवक का कहीं पता नहीं चल पाया. परिजनो ने आखिरकार 24 दिसंबर को रंगरा थाना में किशोर के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज कर रंगरा पुलिस तलाश में जुट गयी थी. शव की पहचान के बाद नवगछिया पुलिस को किशोर का शव बरामद होने की जानकारी मिली. पुलिस हरकत में आ गयी. परिजनों से मृत युवक के शव का पहचान कराया गया. नवगछिया एसपी, एसडीपीओ, कोढ़ा एसडीपीओ थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने कोसी सड़क पुल के नीचे पहुंच कर स्थल का बारिकी से मुआयना किया. पुलिस ने घटना स्थल का कई बिदुंओं से पड़ताल किया. घटना स्थल पर एफएसएल और डाग स्काइड का दल जांच में जुटी थी. आशंका जाहिर किया जा रहा है कि युवक का अन्यत्र हत्या कर कोसी सड़क पुल के नीचे लाकर फेंक दिया गया है. हलांकि पुलिस के गहन अनुसंधान पोस्टमार्टम से युवक के मौत की स्थिति स्पष्ट हो सकेगा. हत्यारे का सुराग पाने में जुटी पुलिस —————————————- जानकारी अनुसार युवक के हत्यारे के सुराग पाने में पुलिस तत्परता से जुट गयी थी. समझा जाता है कि पुलिस जल्द ही हत्यारे का पता कर लेगी. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने किशोर की हत्या का अहम सुराग हासिल करने की बात बतायी है. एफएसएल डाग स्काइड दल से पुलिस हत्यारे तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी. कोसी सड़क पुल व रेल पुल के नीचे शव फेंकने का सेफ जोन —————————————————————— कोसी सड़क पुल, रेल पुल के नीचे पुलिस ने कई शवों को बरामद करने का कार्य किया है. हत्या से लेकर आत्महत्या करने का कोसी नदी और समीप का तटीय स्थल सेफ जोन बन गया है. हत्यारे अन्यत्र हत्या की घटना को अंजाम देकर पुल के नीचे आकर फेंक देते हैं. इससे पुलिस के लिए हत्यारे तक पहुंचना चुनौती बन जाता है. सोहड़ा गांव के युवक के सबंध में आशंका है कि हत्या अन्य जगहों पर कर शव को कोसी सड़क पुल के नीचे लाकर फेंक दिया होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है