अज्ञात महिला का शव पुलिस ने किया बरामद, हत्या को लेकर मामला दर्ज
सड़ी गली अवस्था में महिला का रस्सी से बंधा शव पुलिस ने किया बरामद, जांच में जुटी पुलिस
कटिहार. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिग्घी कटिहार पुल के समीप तालाब के किनारे झाड़ी से 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव स्थानीय लोगों की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस ने बरामद की. पुलिस ने महिला की पहचान करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को मुफस्सिल थाना पुलिस को जानकारी मिली की तालाब के किनारे झाड़ी में एक महिला का शव बंधा पड़ा है. जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की जांच करते हुए शव की शिनाख्त में जुट गये. तदोपरांत शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया है.
35 वर्षीय महिला का बंधा हुआ शव, हाथ में टैटू गुदा हुआ
स्थानीय लोगों की सूचना पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो रस्सी से बंधा हुआ महिला का शव पुलिस ने बरामद किया. शव पुराना होने के कारण सड़ गल गयी थी. जिस कारण मृतका की पहचान नहीं हो पा रही है. मृत महिला के हाथ में टैटू गुदा हुआ है तथा वह लाल साड़ी पहनी हुई है. फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.कहते हैं थानाध्यक्ष
डिग्गी कटिहार स्थित तालाब के किनारे झाड़ी से सड़ी गली अवस्था में 35 वर्षीय अज्ञात महिला का बंधा हुआ शव बरामद किया है. शव के सड़ गल जाने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. आसपास के थानों से संपर्क कर मृत महिला की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. घटना बाबत हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया है.शशि रंजन, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक
पकड़िया गांव के पोखर में मिली शव की हुई पहचान, यूडी केस दर्ज
फलका. फलका थाना के गोबिंदपुर पंचायत स्थित पकड़िया गांव के महादलित टोला के समीप मंगलवार को रामेश्वर यादव के पोखर में क्षत विक्षत अवस्था में बरामद हुए शव की पहचान पुलिस ने कर ली है. मृतक की पहचान भरसिया पंचायत के कर्बला गांव निवासी सुनील बेसरा पिता स्व सिक्कड़ बेसरा उम्र-35 वर्ष के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का भागलपुर में पोस्टमार्टम कराकर पीड़ित परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इसके बाद परिजनों ने शव का भागलपुर में ही दाह संस्कार किया. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक मानसिक रूप से विछिप्त था. मृतक घर में नहीं रहता था. हमेशा घर से बाहर ही इधर-उधर भटकता रहता था. तीन-चार दिनों से घर से लापता था. गौरतलब हो कि पोखर में शव बरामद होने की सूचना पर शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. शव अर्धगला अवस्था में होने के कारण काफी बदबू कर रहा था. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया. सूचना पाकर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल सदलबल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को पोखर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं होने के उपरांत भागलपुर के अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस शव की पहचान के लिए फ़ोटो विभिन्न ग्रुप व सोशल मीडिया पर भी डाला था.कहते हैं थानाध्यक्ष
मामले में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि मृतक के परिजन के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. इधर फलका थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने मानवता का मिशाल पेश करते हुए परिजनों को आर्थिक मदद कर दाह संस्कार कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है