पुलिस ने रेलवे लाइन के निकट से अज्ञात शव किया बरामद
पुलिस ने रेलवे लाइन के निकट से अज्ञात शव किया बरामद
कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रघुनीचक गांव के पास रेलवे पटरी के किनारे बुधवार की सुबह अज्ञात युवक के शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मुफस्सिल एवं मनसाही थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच करने में जुट गयी. शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने उनकी हत्या कर शव को यहां फेंक दिया और इसे रेलवे से कट कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है. शव के बगल में एक बोरी भी बरामद हुई है. हालांकि घटना को लेकर लोग जितनी मुंह उतनी बातें लोग कर रहे हैं. पुलिस ने शव की पहचान करने को लेकर उनका फोटो विभिन्न थाने को भेजी है. लोगों से भी मदद मांगी गयी है. घटना को लेकर पुलिस की जांच शुरू कर दी गयी है. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकीं थी. मुफस्सिल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है