बेलोरो लूट कांड में पुलिस ने प्राथमिकी की दर्ज, अपराधी पुलिस पकड़ से बाहर
पराध के लिए चर्चित रहा है चांदपुर-टिकापट्टी का सड़क भाग
कुरसेला. नेशनल स्टेट हाइवे 77 पर शनिवार की रात बेलोरो चालक को बंधक बनाकर दस हजार तथा बेलोरो लूट मामले में बेलोरो मालिक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस माला दर्ज कर अनुसंधान कर अपराधियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. पर घटना के दो दिन बाद भी पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी की बात तो दूर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान तक नहीं कर सकी है. पुलिस के लिए घटना का उद्भेदन करना चुनौती बन गयी है. घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों तथा व्यवसायी वर्ग में दहशता का माहौल है. गौरतलब हो कि शनिवार को देर रात बाइक सवार आधा दर्जन के करीब अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर बेलोरो लूट के घटना को अंजाम दिया. बेलोरो चालक सुमित कुमार जायसवाल मधेपुरा के चौसा अरजपुर से पूर्णिया के लिये चले थे. चांदपुर टिकापट्टी पुल के समीप बाइक सवार आधा दर्जन के करीब अज्ञात अपराधियों ने बेलोरो रुकवाया. बेलोरो रुकने पर तीन अपराधी उस पर सवार हो गया. बेलोरो चालक सुमित कुमार जायसवाल को मुंह पर पिस्टल सटा कर कब्जे में ले लिया. चालक के पास से दस हजार नगदी रुपया छीन लिया. उसके बाद बेलोरो सहित चालक को लेकर चांदपुर समेली के ग्रामीण क्षेत्र के रास्ते से गुजरते हुए एनएच 31 के डुमर खोटा के समीप पहुंच कर चालक के साथ मारपीट कर नीचे उतार दिया. चालक को उतार कर अपराधी बेलोरो लेकर चम्पत हो गया. घायल अवस्था में चालक को पुलिस ने उपचार के समेली सीएचसी पहुंचाया. बेलोरो मालिक पूर्णिया निवासी पंकज कुमार जायसवाल का बताया गया है. पुलिस घटना के पड़ताल में जुट है.
पुलिस गश्त के बावजूद घटना से लोग दहशत में
गौरतलब हो कि पुलिस गश्ती को चकमा देकर अपराधी अपराध की घटना को अंजाम दे रहा है. अपराधी मार्ग में अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए सेफ जोन की तलाश कर घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताकि पुलिस पकड़ से वह आसानी से बच कर निकल सकें. सड़क पर अपराध के छोटे बड़े कई घटनाएं घटित हुई है. पूर्व की अपेक्षा सड़क पर पुलिस गश्ती कार्य को बढ़ाया गया है. अपराधिक घटनाओं के रोकथाम के लिए सीमावर्ती क्षेत्र कटरिया में पुलिस पिकेट बनाया गया है. सड़क पर अपराधिक वारदात घटित हो जाया करती है. चांदपुर टिकापट्टी के समीप का जगह थाना का सीमावर्ती क्षेत्र के अंतर्गत आता है. आस पास की जगह घटनाओं के लिए चर्चा में रहा है.वारदात को अंजाम देने के लिए चांदपुर टिकापट्टी का क्षेत्र चुना
घटना के अवलोकन करने से प्रतीत होता है कि चौसा अरजपुर से चला बेलोरो लूट के लिए बाइक सवार अपराधी दूर क्षेत्र से पीछा कर रहा होगा. सुनसान क्षेत्र नहीं मिलने से पीछा करने वाले अपराधियों ने कुरसेला थाना क्षेत्र में चांदपुर टिकापट्टी पुल के समीप घटना को अंजाम दिया. जाहिर है सड़क लोकेशन से अपराधी वाफिक होगा. बेलोरो लूट के बाद अपराधी ग्रामीण क्षेत्र के रास्ते निकला. अंदेशा है कि बेलोरो लूट घटना के पीछे अन्य बातें हो सकती है. जिसकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है.कहते हैं थानाध्यक्ष
कुरसेला थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार से बात करने पर कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अनुसंधान में जुटी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है