9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरसेला से चोरी की गयी गैस सिलेंडर को पुलिस ने किया जब्त

कुरसेला थाना क्षेत्र से पिछले दिनों चोरी की गयी गैस सिलेंडर को कोढ़ा पुलिस ने मूसापुर चौक के निकट वाहन चेकिंग के दौरान बरामद कर लिया है.

कोढ़ा. कुरसेला थाना क्षेत्र से पिछले दिनों चोरी की गयी गैस सिलेंडर को कोढ़ा पुलिस ने मूसापुर चौक के निकट वाहन चेकिंग के दौरान बरामद कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने कुल 57 गैस सिलेंडर के साथ तीन चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है. बरामद गैस सिलेंडर एवं तीन चोर को कोढ़ा पुलिस ने कुरसेला पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. मामले में अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया शुक्रवार को मूसापुर चौक के निकट वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक वाहन पर गैस सिलेंडर लेकर जाया जा रहा था. गैस सिलेंडर के बारे में पूछताछ करने व जरूरी कागजात की मांग की गयी तो कोई जरूरी कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि उक्त गैस सिलेंडर पिछले दिनों कुरसेला थाना क्षेत्र से चोरी की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि 57 गैस सिलेंडर के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया और बरामद 57 गैस सिलेंडर एवं तीन चोरों को कुरसेला पुलिस को कागजी कार्रवाई के बाद सुपुर्द कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें