चंदन यादव हत्याकांड के तीन आरोपित को पुलिस ने पूछताछ के बाद भेजा जेल
चंदन यादव हत्याकांड के तीन आरोपित को पुलिस ने पूछताछ के बाद भेजा जेल
– मृतक के पिता ने छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी अमदाबाद अमदाबाद थाना क्षेत्र के चौक चामा गांव के चंदन यादव उर्फ घुटकन यादव हत्याकांड के तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह चामा गांव के समीप बने कचरा प्रबंधन भवन के समीप सड़क किनारे खेत से चंदन यादव अचेत अवस्था में मिला था. अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. घटना के बाद मृतक के पिता जय नारायण यादव के आवेदन पर अमदाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें छह लोगों को नामजद किया गया है. घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नामजद तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. साक्ष्य के आधार पर तीनों आरोपितों को अमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नवपदस्थापित थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि चंदन यादव हत्याकांड के नामजद आरोपित सोगेन मंडल, सुकेश मंडल, छोटू मंडल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. साक्ष्य के आधार पर उपरोक्त तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया. मौके पर पुअनि सुनील कुमार सिंह, नंदू राम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है