पीड़ित से दुर्व्यवहार मामले पर सुधानी थानाध्यक्ष पर हो करवाई: ख्वाजा शाहिद
सूरजापुरी जन क्रांति मोर्चा बिहार के संयोजक ख्वाजा शाहिद के नेतृत्व में कदमगाछी पंचायत में आमलोगों एवं गणमान्य लोगों के साथ एक बैठक की गयी.
पीड़ित के 112 पर डायल करने पर सुधानी थाना अध्यक्ष हुए थे आग-बबूला
बारसोई. पीड़ित से दुर्व्यवहार पर सुधानी थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को सूरजापुरी जन क्रांति मोर्चा बिहार के संयोजक ख्वाजा शाहिद के नेतृत्व में कदमगाछी पंचायत में आमलोगों एवं गणमान्य लोगों के साथ एक बैठक की गयी. बैठक में उन्होंने कहा कि बारसोई प्रखंड के सुधानी थानाध्यक्ष कुमार भुवन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक दिव्यांग वरिष्ठ नागरिक अवल पिता ऐनुल हक ग्राम बांसवाड़ी थाना बलरामपुर जिला कटिहार के साथ अभद्र भाषा, धमकाने का वीडियो भी देखा जा रहा है, जो अनुचित है. उन्होंने कहा कि वैसे तो सुधानी थानाध्यक्ष का आमलोगों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. वायरल वीडियो से यह बात स्पष्ट हो जा रही है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कटिहार से मोबाइल से विस्तार पूर्वक थानाध्यक्ष के जनविरोधी रवैया इनके कार्यकलाप एवं वायरल वीडियो के संबंध में बात की है. पुलिस अधीक्षक ने समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. सुधानी थानाध्यक्ष कुमार भुवन के अनुशासन हीनता, गलत व्यवहार, किसी खास के प्रति संकीर्ण मानसिकता पर कारवाई नहीं होती है तो आमलोग बाध्य होकर आंदोलन करेगी. जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी. ज्ञात हो कि पीड़ित दिव्यांग द्वारा सहायता के लिए 112 नंबर में कॉल करने पर सुधानी थानाध्यक्ष आग बबूला हो गये थे. उसे थाने में बुलाकर खरी-खोटी सुनाई थी. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला गरमा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है