कैदी को भागलपुर छोड़ लौट रहा पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक सिपाही गंभीर रूप से घायल

एक सिपाही गंभीर रूप से घायल

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 11:06 PM

प्रतिनिधि, कटिहार. सहायक थाना पुलिस लूट, डकैती व पुलिस पर गोली फायरिंग करने के आरोपित को इलाज के लिए भागलपुर में भर्ती कराकर लौटने के दौरान पुलिस वाहन गुरुवार की देर रात तकरीबन 1:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. गाड़ी में सवार पुलिस अनि व सिपाही को आंशिक चोटें लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही कोलासी शिविर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल व रेफर उपरांत पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी अनुसार, 29 जून को पुलिस ने सहायक थाना क्षेत्र के बुद्धूचौक में छापेमारी कर सिमिया खातून गैंग के चार आरोपित को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. इसमें अपराधियों में शामिल कलवा उर्फ गुरुदेव पूर्णिया निवासी ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी थी. इसमें पुलिस पदाधिकारी बाल-बाल बच गये थे. पुलिस ने खदेड़ कर चार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था. मेडिकल जांच में कलुआ के किडनी में इंफेक्शन था. इसे लेकर चिकित्सक ने कलुवा को भागलपुर रेफर कर दिया था. एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर सहायक थाना के अनि आकाश कुमार पुलिस गाड़ी से कैदी को इलाज के लिए भागलपुर लेकर गये थे. पुलिस कस्टडी में भागलपुर अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस वाहन से वापस कटिहार लौट रहे थे. उसी दौरान कोलासी पैट्रोल पंप के समीप तीव्र मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें चालक सह होमगार्ड जवान सुनील झा गंभीर रूप से घायल हो गये तथा वाहन में मौजूद पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को आशिक चोटें आयीं. सूचना मिलते ही कोलाशी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंच गये. चिकित्सक ने चालक की गंभीर स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया है. जहां चालक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version