शराब के मामले में फरार अभियुक्त की गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर दबिया से किया हमला

सहायक अवर निरीक्षक घायल, हथियार भी छीनने का किया प्रयास

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 10:47 PM

कटिहार. जिले के सेमापुर थाना क्षेत्र के सुखासन में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर गुरुवार को आरोपित एवं उसके परिवार के लोगों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें एक पुलिस अधिकारी बुरी तरह घायल हो गया है. जबकि टीम में शामिल अन्य पुलिस बलों का हथियार छिनने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस बल की बंदूक भी क्षतिग्रस्त हो गया. जिले में इन दिनों छापेमारी में जा रही पुलिस टीम पर हमले की घटना में बढ़ोतरी हो गयी है. बीती रात सहायक थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज गौशाला में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर आरोपित एवं स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया था. उस मामले में महज कुछ घंटे ही बीते कि सेमापुर थाना क्षेत्र में अभियुक्त को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर अभियुक्त के परिवार के लोगों ने स्थानीय हमला कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सेमापुर थाना में दर्ज कांड में फरार चल रहे अभियुक्त के घर पुलिस टीम ने छापेमारी की. इस दौरान शराब तस्कर के परिवार ने जानलेवा हमला कर दिया. जिससे एएसआई दशरथ प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये. दशरथ प्रसाद ने बताया कि बुधवार को सुखासन पंचायत के तुरी टोला में संजली हेंब्रम के घर गयी थी. घर से शराब बरामद हुई था. अर्ध निर्मित शराब को विनष्ट किया गया था. गुरुवार को छापामारी के लिए पीएसआइ गौरव कुमार व गश्ती टीम के साथ गये थे. जैसे ही उसके घर पहुंचे कि जान मारने की नीयत से दबिया चला दिया. जिसे हाथ से रोके तो गर्दन पर दबिया चलाया तो दुसरे हाथ से रोके तो वही होमगार्ड सुराजुल जब आगे बढ़े तो उस पर भी हमला कर दिया. वह उसपर पर भी दबिया चला दिया. जिसे उसने राइफल से रोकना चाहा तो राइफल भी कट गया. घटना के बाद चंदर मूर्म भाग निकला था. जिसे एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ सदर 2 धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर चंदर मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version