14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरारती तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

पूजा को लेकर विभिन्न थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक

बलिया बेलौन. थाना प्रांगण में दुर्गापूजा को लेकर बुधवार को सअनि आशीश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मंदिर कमेटी के सदस्यों व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने कहा की मां दुर्गा की दर्शन के लिए व मेला का आयोजन होने पर अत्यधिक भीड़ जुटने की उम्मीद है. इस दौरान अत्यधिक भीड़ जुटने के कारण प्रतिनिधियों से सहयोग करने के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी. शरारती तत्व पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही. डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगी. इस अवसर पर बेलौन मुखिया मेराज आलम, शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन, मधाइपुर मुखिया असरार अहमद, निस्ता मुखिया अख्तर आलम, तैयबपुर मुखिया मारूफ अहसन, भौनगर मुखिया सत्यनारायण यादव, प्रकाश राय, रंजीत दास, सत्यप्रिय साह, रंजीत साह, महफुजुर रहमान, शमसेर आलम, सबबर आलम, शर्फुद्दीन आलम आदि उपस्थित थे.

दशहरा पूजा में लाइसेंस लेना अनिवार्य

बरारी. बरारी थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक बीडीओ किशोर कुणाल, सीओ मनीष कुमार की उपस्थिति में हुई. प्रशासनिक पदाधिकारी ने बताया कि पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. फार्मेट में पूजा समिति के दस से 15 सदस्यों का फोटो के साथ मोबाइल नम्बर अंकित करना अनिवार्य होगा. पूजा पंडाल की व्यवस्था को सुरक्षित रखना भी दायित्व होगा. पंडाल में अग्नि शमन सिलिंडर आदि की व्यवस्था जरूरी है. पूजा समिति पंडाल आदि को कैमरे की नजर में रखे. मौके पर जिला पार्षद गुणसागर पासवान, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधन अमरजीत सिंह, अरविंद कुमार, नगर मुख्य पार्षद बविता यादव, एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष कौशल किशोर यादव, वीआईपी नेता उमेश सिंह निषाद, राजद जिला सचिन देश गौरव, सरपंच बकरुदीन, चन्दमोहन सिंह, अमरजीत सिंह, उपमुख्य पार्षद अमन कुमार, वार्ड पार्षद जीतन यादव, प्रदीप कुमार, अजय कुमार भारती मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें