बकरीद पर्व पर शरारती तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर सख्त कार्रवाई होगी

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 11:02 PM

प्राणपुर. थाना परिसर में सीओ व थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति कि बैठक आयोजित की गयी. बीडीओ डॉ कुमार सौरभ, थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि बकरीद पर्व अमन चैन एवं भाई चारा का पर्व है. इसे शांतिपूर्ण ढंग से मनायें. बकरीद पर्व को लेकर किसी असमाजिक तत्वों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डालने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख अमित कुमार साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष लड्डू सिंह, कांग्रेस के शिवदेव झा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जयकांत विश्वास, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर महतो, मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, रोशन कुमार राम, मुजाहिद आलम, पैक्स अध्यक्ष प्रमोद कुमार मेहता, हनान, पूर्व मुखिया मनोज कुमार साह, बिनोद कुमार विश्वास, अजय कुमार मंडल, अब्दुल जलील मदानी, मुस्ताक आलम, मूशराफुल हक, समिति सदस्य सुनील शर्मा, सरपंच राहिल मंसूरी, समाजसेवी कादिर, रमेश मंडल आदि मौजूद थे.

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर सख्त कार्रवाई होगी

कदवा. थाना प्रांगण में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने किया. थानाध्यक्ष ने लोगों से बकरीद त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर सख्त कार्रवाई की बात कही. चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. मौके पर बीडीओ मुर्शीद अंसारी, पूर्व प्रमुख पारस राय, जदयू जिला सचिव अंजार आलम, सरपंच मनोरंजन मेहता, तनवीर रजा, राजद नेता सुरेश यादव, समाजसेवी राजकिशोर साह, राजीव झा, पप्पू ठाकुर, मुखिया पति चुन्ना सिंह, कपिलदेव पासवान, हैदर अली, ओम प्रकाश ठाकुर सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

बकरीद को लेकर कोढ़ा में प्रशासनिक तैयारी पूरी

कोढ़ा. त्याग व बलिदान का पर्व बकरीद को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है. थानाध्यक्ष नंदकिशोर सहनी ने बताया कि बकरीद पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है. जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बकरीद पर्व को लेकर असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी निगाह रहेगी.

बकरीद का त्योहार आज, सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील

बलिया बेलौन. कुर्बानी का त्योहार बकरीद सोमवार को मनाया जायेगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला मुखिया संघ उपाध्यक्ष सह बेलौन मुखिया मेराज आलम, शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन, चनदहर मुखिया प्रतिनिधि रागीब शजर, मधाइपुर मुखिया असरार अहमद, भौनगर मुखिया सत्यनारायण यादव, बेनी जलालपुर मुखिया नाहीद आलम, उनासो पचगाछी मुखिया हाजी एजाजूल हक, निस्ता मुखिया अख्तर आलम, बीझारा मुखिया प्रतिनिधि इनायत राही, शिकारपुर मुखिया सहरयार आलम ने तैयबपुर मुखिया मारूफ अहसन, रिजवानपुर मुखिया तहमीद सद्दाम, जिला परिषद मुनतसीर अहमद, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हाजी मरगुबुल हक आदि ने ग्राम पंचायत वासियों से सौहार्दपूर्ण माहौल में बकरीद मनाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version