आज से डिस्पैच सेंटरों पर योगदान करेंगे पीठासीन अधिकारी व मतदान कर्मी

कल ईवीएम व मतदान सामग्री का होगा वितरण

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:47 PM

भारत निर्वाचन आयोग की घोषणा के अनुसार कटिहार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन 26 अप्रैल को निर्धारित है. इस लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कटिहार जिला में लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर मतदान सामग्री एवं ईवीएम, वीवीपैट आदि सभी पीठासीन पदाधिकारी व मतदानकर्मी को निर्धारित डिस्पैच सेंटर पर उपलब्ध कराया जाना है. लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर माईक्रों प्रेक्षक, पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारी को सभी मतदान दिवस के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने एवं मतदान केन्द्रों तक सुगमतापूर्वक पहुंचाने के मद्देनजर कटिहार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दो क्रमश कृषि उत्पादन बाजार समिति तिनगछिया से कटिहार, मनिहारी, बरारी विधानसभा क्षेत्र तथा दर्शन साह महाविद्यालय कटिहार से कदवा, बलरामपुर व प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के के लिए डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. जबकि कटिहार जिलान्तर्गत अवस्थित पूर्णिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के कोढ़ा के लिए डिस्पैच सेंटर अल्पसंख्यक बालिका छात्रावसार प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोढ़ा में बनाया गया है. डिस्पैच सेंटर पर निर्वाचन से संबंधित कार्यों के अनुश्रवण के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने तिनगच्छिया डिस्पैच सेंटर के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन, डिस्पैच सेंटर दर्शन साह महाविद्यालय कटिहार के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह नगर आयुक्त नगर निगम कटिहार को वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है तथा पूर्णियां लोकसभा क्षेत्र (69 कोढ़ा) के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कटिहार को नामित किया है. साथ ही डिस्पैच सेंटर में प्रतिनियुक्त सभी वरीय पदाधिकारी को आवंटित डिस्पैच केन्द्रों पर भ्रमण कर वहां उपलब्ध सभी आवश्यक व्यवस्था को अनुश्रवण करते हुए मतदान दल को डिस्पैच कराने के लिए निर्देशित किया गया है. कल सामग्री प्राप्त कर बूथ की ओर होंगे रवाना कटिहार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान कार्य के लिए नियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को संबंधित डिस्पैच सेंटर पर बुधवार को पूर्वाह्न 8.00 बजे योगदान के पश्चात् मतदान सामाग्री का थैला आदि प्राप्त करेंगे. उसके पश्चात अगले दिन दिनांक 25 अप्रैल को पूर्वाह्न 8.00 बजे से ईवीएम, वीवीपैट एवं मतदान सामग्री से संबंधित विशेष पैकेट आदि प्राप्त करने के पश्चात पुलिस सुरक्षा के साथ संबंद्ध वाहनों से अपने संबंधित मतदान केंद्रों के लिए प्रस्थान करेंगे. वहीं कटिहार जिलान्तर्गत अवस्थित पूर्णिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के (69-कोढ़ा) के लिए डिस्पैच सेंटर अल्पसंख्यक बालिका छात्रावसार प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोढ़ा में योगदान समर्पित करते हुए अपना सामाग्री प्राप्त करेंगे. कटिहार जिला में निर्मित डिस्पैच सेंटर पर बुधवार को मुख्यतः तीन कार्य यथा मतदान कर्मियों की नियुक्ति पत्र, मतदान सामग्री, मतदान दल के संबंद्ध वाहनों के लिए लॉग बूक एवं ईंधन के लिए कूपन का वितरण किया जायेगा. जबकि इसके अगले दिन 25 अप्रैल को ईवीएम-वीवीपैट एवं विशेष पैकेट आदि का वितरण किया जायेगा. डिस्पैच सेंटर पर उपलब्ध रहेगी जरूरी सुविधाएं मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से डिस्पैच सेंटरों पर विभिन्न प्रकार की आवश्यक मूलभूत सूविधा एवं व्यवस्था की गयी है. जिसमें संबंधित मतदान दलों के चिन्हित स्थल पर कुर्सी, टेबल पर लेबल चिपकाया गया है. ताकि मतदान दल अपने सभी सदस्यों के साथ एक साथ बैठकर मतदान के लिए प्राप्त सामाग्री का मिलान कर सकते हैं. साथ ही बुधवार को सभी मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों के योगदान स्वीकृत करने एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने तथा दिनांक 25 अप्रैल को ईवीएम एवं वीवीपेट आदि उपलब्ध कराने के लिए प्रति विधानसभावार एआरओ टेबल के अतिरिक्त 15-15 टेबलों लगाया गया है तथा सभी मतदान कर्मियों के नियुक्त पत्र वितरण के अनुश्रवण के लिए विधानसभावार प्रभारी पदाधिकारी एवं सहयोगी पदाधिकारी को प्रतिनिुयक्त नामित किया गया है. संबंधित अधिकारियों को दिये गये जरूरी निर्देश सभी डिस्पैच सेंटर पर मतदान दलों को चुनाव से संबंधित सामग्री एवं सभी प्रकार की आवश्यक मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न कोषांग का गठन किया गया है. मतदान दिवस के लिए आवश्यक सभी प्रकार के सामग्री उपलब्ध कराने का दायित्व सामग्री प्रबंधन कोषांग को दिया गया है. प्रत्येक बूथ तक मतदान दलों को सुगमतापूर्वक पहुंचाने एवं मतदान दलों की संख्यानुसार दलों से चालक सहित वाहनों का संबद्ध करते हुए लॉगबूक, ईंधन कुपन इत्यादि का दायित्व वाहन कोषांग को दिया गया है. जबकि वज्रगृह में ईवीएम वीवीपैट के सुरक्षा व्यवस्था मानक के अनुरूप रख-रखाव के लिए सभी प्रकार की तैयारी, मतदान दलों को सहजता एवं शीघ्रता पूर्वक संबद्ध करते हुए ईवीएम व वीवीपैट उपलब्ध कराना, ईवीएव, वीवीपैट वितरण के लिए वज्रगृह खोलने से न्यूनतम 48 घंटे पूर्व सभी निर्वाचन लड़नेवाले अभ्यर्थियों को सूचना हस्तगत कराने आदि कार्यों का दायित्व ईवीएव वीवीपैट प्रबंधन कोषांग को दिया गया है. मतदान पदाधिकारी एवं कर्मियों के लिए डिस्पैच सेंटर में पेयजल, शौचालय, मेडिकल आदि सुविधा उपलब्ध कराने कार्मिक कल्याण कोषांग दायित्व दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version