शॉर्ट बाउंड्री किक्रेट टूर्नामेंट के फाइनल में पोमरा की टीम ने शिल्ड पर जमाया कब्जा

शॉर्ट बाउंड्री किक्रेट टूर्नामेंट के फाइनल में पोमरा की टीम ने शिल्ड पर जमाया कब्जा

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 6:39 PM

बलिया बेलौन ग्रामीण क्षेत्र में खेल भावना बढ़ाने के उद्देश्य से एसपीएल प्रीमियर लीग में शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन, स्थानीय मुखिया मोअज्जम ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कर सभी खिलाड़ियों को मैच के दौरान नियमों का पालन करने की सलाह दी. एकबाल हुसैन ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है. अवसर मिले तो यह खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकता है. कमेटी सदस्यों ने बताया की विजेता, उपविजेता टीम को नगद राशि और ट्राफी देकर सम्मानित किया जायेगा. फाइनल मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा खेल भावना का परिचय दिया है. जिसमें सुधानी की टीम विजेता, पोमरा की टीम उपविजेता रही. कमेटी सदस्य साहील आलम, तसव्वर, शाहनवाज, मारूफ हुसैन आदि के द्वारा प्रतियोगिता का सफल आयोजन करने में महत्वपूर्ण भुमिका रही. टूर्नामेंट में सुधानी ओपी अध्यक्ष कुमार भुवन, सुरजापुरी कमेडियन जहांगीर, इमरान उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version