16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाया जायेगा जनसंख्या स्थिरता पखवारा

परिवार नियोजन जागरूकता के लिए सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया गया आवश्यक निर्देश

कटिहार. विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर लोगों के बीच परिवार नियोजन के सभी स्थायी एवं अस्थायी सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए इच्छुक दंपतियों को चिह्नित कर उन्हें परिवार नियोजन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार अपना प्रयास कर रही है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग जिले में विभिन्न पखवाड़े का आयोजन कर लोगों को परिवार नियोजन सुविधाओं के लिए जागरूक करते हुए उन्होंने आवश्यक सुविधाओं का लाभ उपलब्ध करायेगी. सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह की अध्यक्षता में सभी प्रखंड के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सदर अस्पताल के सभागार में एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को प्रशिक्षण में फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट सिस्टम (एफपीएलएमआइएस) के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रखंडों की समीक्षा की गयी. यह सॉफ्टवेयर परिवार कल्याण के साधनों की भौतिक उपस्थिति व अनुपस्थिति की जानकारी देने व सामग्री प्राप्त करने के लिए विकसित किया गया है. प्रशिक्षण में सिविल सर्जन ने सभी अधिकारियों को परिवार नियोजन के सभी सुविधाएं भी जानकारी समुदाय स्तर तक उपलब्ध कराते हुए इच्छुक लाभार्थियों को चिन्हित सुविधा का लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस दौरान डीएमओ डॉ जेपी सिंह, डीपीएम भगवान प्रसाद वर्मा, डीसीएम अश्विनी कुमार मिश्र, यूनिसेफ यूएलएफपीएम बुद्धदेव कुमार, पीएसआइ जिला समन्यवक शिल्पी सिंह के साथ साथ सभी प्रखंड के स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे. सिविल सर्जन ने बताया की विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता अभियान तीन चरण में आयोजित किया जायेगा. विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जाता है. उसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन चरण में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है. इसमें एक जून से 20 जून तक प्रारंभिक चरण, 27 जून से 10 जुलाई तक सामुदायिक उत्प्रेरक पखवाड़ा और 11 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों द्वारा पूरे जिले में लोगों के बीच जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना, परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना तथा योग्य दंपतियों को इच्छुक सेवा प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण की आवश्यकता सही उम्र में शादी, पहले बच्चे में देरी, बच्चों के बीच सही अंतर रखना तथा छोटा परिवार के लाभ के बारे में आमजन के मध्य चर्चा करते हुए मां और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने तथा गर्भनिरोधक उपायों को अपनाने हेतु आवश्यक परामर्श देना है. सभी अधिकारियों को पखवाड़े के दौरान लोगों को परिवार नियोजन सेवाओं के तहत प्रदान की जाने वाली सेवा, जैसे- कॉपर टी, गर्भनिरोधक सुई एवं गोलियां, बंध्याकरण और नसबंदी की सेवा प्रदान करने का विशेष रूप से ध्यान रखने का आवश्यक निर्देश दिया गया है. इसमें जिला स्वास्थ्य विभाग को यूएनएफपीए और पीएसआइ इंडिया जैसे डेवलपमेंट पार्टनर्स द्वारा भी आवश्यक सहयोग उपलब्ध करायी जायेगी. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग परिवार नियोजन सुविधाओं का लाभ उठा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें