22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिशंकर नायक विद्यालय में पोस्टल वोटिंग की प्रक्रिया प्रारंभ

18 अप्रैल तक होगी वोटिंग

लोकसभा चुनाव के लिए अपने दायित्व निर्वहन में शामिल व प्रतिनियुक्त कर्मियों यथा सेवा मतदाता, विशेष मतदाता, निर्वाचन कर्तव्य पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मी, नियंत्रण कक्ष कर्मी, सेक्टर, जोनल पदाधिकारी, माइक्रो प्रेक्षक, ड्राईवर, कन्डक्टर, वाहन क्लीनर, व्यय लेखा अनुश्रवण टीम, हेल्पलाइन कर्मी, सफाई कर्मी आदि एवं अधिसूचित मतदाता सहित को डाक मतपत्र के माध्यम से मत देने की प्रक्रिया शनिवार को प्रारंभ हो गयी है. उल्लेखनीय है कि इसके लिए जिला स्तर पर शहर के हरि शंकर नायक उच्च विद्यालय परिसर में पोस्टल बैलेट पेपर फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया गया है. जिसमें मतदान कार्य में प्रतिनियुक्तन कर्मचारी 18 अप्रैल 2024 तक पूर्वाह्न 11.00 बजे से संध्या 6.00 बजे तक बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करने की व्यवस्था की गयी. जिसमें कटिहार लोकसभा क्षेत्र के लिए 06 एवं अन्य लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक अतिरिक्त तथा कुल सात कांउटर बनाया गया है. जिसमें कटिहार विधानसभा क्षेत्र के लिए काउंटर नंबर 01, कदवा विधानसभा क्षेत्र के लिए कांउटर संख्या 02, बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए काउंटर नम्बर 03, प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए काउंटर नम्बर-04, मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के लिए कांउटर नम्बर-05 एवं बरारी विधानसभा क्षेत्र के लिए काउंटर नम्बर छह बनाया गया है. इसके अलावा अन्य संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रहने वाले कर्मियों के लिए काउंटर नम्बर सात बनाया गया है. जिसमें संबंधित क्षेत्रों के कर्मी हरि शंकर नायक उच्च विद्यालय, कटिहार में पोस्टल बैलेट पेपर फैसिलिटेशन सेंटर पर पहुंचकर संबंधित काउंटर में अपना मतदान कर सकते है. पोस्टर बैलेट पेपर फैसिलिटेशन सेंटर के पर्यवेक्षण एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तथा निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों एवं आवश्यक सेवा श्रेणी के मतदाताओं का फैसिलिटेशन सेंटर पर मतदान कराने के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला अवर निबंधक कटिहार को दायित्व किया गया है. यह भी उल्लेखनीय है कि आगामी 26 अप्रैल को द्वितीय चरण के तहत होने वाले कटिहार लोकसभा आम चुनाव द्वितीय चरण को निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की तैयारियां जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. साथ ही मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को भी मास्टर ट्रेनर के माध्यम से प्रशिक्षित का कार्य अंतिम पड़ाव में है. पहले दिन 241 सर्विस वोटर ने किया मतदान कटिहार लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 19774 पदाधिकारी एवं मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कार्य अंतिम चरण में है. कटिहार लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कुल 4717 कर्मियों के द्वारा प्रपत्र 12 समर्पित किया गया है. प्राप्त प्रपत्र 12 के अनुसार कटिहार विधानसभा क्षेत्र के लिए सबसे अधिक 923 सर्विस वोटर है. जबकि कदवा विधानसभा क्षेत्र में 676, बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में 774, प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र 781, मनिहारी विधानसभा क्षेत्र 811 एवं बरारी विधानसभा क्षेत्र में 752 सर्विस वोटर हैं. पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान के पहले दिन कटिहार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 241 मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों ने अपना मतदान किया. इसमें सबसे अधिक बरारी विधानसभा क्षेत्र के 121 सर्विस मतदाताओं ने अपना मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें