शहर के कई मोहल्लों में आठ घंटों तक बिजली रही गुल

पेड़ छटाई को लेकर किया जा रहा था काम, उमस भरी गमी में उपभोक्ता रहे परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 10:51 PM

कटिहार. इन दिनों शहर में बिजली आपूर्ति चरमरायी है. जिसका नतीजा है कि लोगों को उमस भरी गर्मी के बीच परेशान होना पड़ा. रविवार को मिरचाईबाड़ी के आसपास पेड़ की छटाई को लेकर चल रहे कार्य को लेकर करीब आठ घंटे तक बिजली प्रभावित रहा. जिसको लेकर उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई. खासकर गृहणियों को जहां खाना बनाने को लेकर पानी के लिए परेशान होना पड़ा. आठ घंटों तक बिजली ठप रहने के कारण मोबाइल चार्जिंग से लेकर इन्वर्टर तक बैठ जाने से लोगों का एक दूसरे के बीच कम्युनिकेशन प्रभावित रहा. कई उपभोक्ताओं ने बताया कि रविवार होने के कारण दिन भर घरों में रहे. लेकिन बिजली प्रभावित होने के कारण उमस भरी गर्मी में किसी तरह दिन काटने को विवश रहे. भेरिया रहिका स्थित उपभोक्ता राजेश कुमार, राकेश कुमार, बबलू कुमार, संजय कुमार समेत अन्य ने बताया कि दो दिनों की झमाझम बारिश के बाद रविवार को मौसम बदलने के कारण दिन भर उमस रही. चिलचिलाती धूप में लोगों को काफी परेशान होना पड़ा. ऐसे में मिरचाईबाड़ी, भेरिया रहिका, टीवी सेंटर, तेजा टोला, मेडिकल कॉलेज रोड, सिरसा समेत अन्य जगहों पर सुबह नौ बजे गुल हुई बिजली शाम करीब चार बजे आयी. इस दौरान लोगों को कई तरह की परेशानी हुई. इधर सहायक विद्युत अभियंता रितुराज माणिक ने बताया कि बारिश को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा को लेकर कई मोहल्लों में बिजली बाधित रहा. इस दौरान सड़क किनारे पेड़ों की छटाई का कार्य किया जा रहा था. समय रहते बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version