भीषण गर्मी में सुबह आठ से छह बजे से बिजली आपूर्ति रही बाधित
पूरे दिन बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने के नाम पर काटी गयी बिजली, उपभोक्ता परेशान
बिजली के तार पोल, ट्रांसफार्मर बदले जाने के कारण शहर के मिरचाईबाड़ी, बीएमपी सहित जिले के सभी प्रखंडों में बुधवार को दूसरे दिन भी बिजली आपूर्ति बाधित रही. कुल 21 जगह पर कार्य को अंजाम दिया गया. जिसको लेकर कार्य क्षेत्र के अंतर्गत बिजली को बाधित रखा गया. सुबह 10:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी. जबकि कई जगह छह बजे के बाद ही बिजिली आपूर्ति बहाल हो पायी. इधर काम के नाम पर बिजली बाधित करने से लोगों में विभाग के ऊपर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. बिजली के न रहने से सबसे ज्यादा महिला व बच्चे खासा परेशान हो रहे हैं. बिजली के गुल रहने से न केवल लोगों की परेशानी हो रही है. बल्कि काम धंधा पर भी इनका असर पड़ रहा है. यहां तक की बिजली कटने से लोगों की उद्योग धंधे भी थप पर गए हैं. उपभोक्ता रविशंकर, महेश ठाकुर, गोपाल यादव, सूर्य प्रताप आदि ने कहा कि इस भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति बाधित रहने से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चे, बुजुर्ग और महिला को उठानी पड़ रही है. लोगों ने कहा कि जब गर्मी इतनी ज्यादा है. जब बिजली की जरूरत सबसे ज्यादा है. उस समय काम का हवाला देकर बिजली बाधित कर रहे हैं. ऐसे कार्य को ठंड के मौसम में क्यों नहीं पूरा कर लिया जाता है. इससे पहले विभाग के द्वारा गोदरेज कंपनी की ओर से पूरे जिले में तार, पोल बदले गए थे कवर तार लगाया गया था. जिसमें करोड़ों रुपए खर्च हुए. उस समय कहा गया था कि अब तार टूटने के कम मामले होंगे. जबकि इसका जस्ट उल्टा हुआ. तार इतने कमजोर निकले की लोड पढ़ने पर वह गलगल कर टूटने लगे. जो बॉक्स लगाए गए थे उनमें आग लग जाती रही और अभी भी या सिलसिला जारी है. इस काम के नाम पर करोड़ों रुपये की बंदर बांट से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. लोगों ने कहा की मरम्मत के नाम पर बिजली काटी जा रही है. अब काम पूरा होने के बाद यह देखना होगा कि बिजली आपूर्ति में कितना सुधार हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है