प्रभात पड़ताल: एक साल में मतदाता लिंगानुपात में मामूली इजाफा

प्रभात पड़ताल: एक साल में मतदाता लिंगानुपात में मामूली इजाफा

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 7:05 PM

– 1000 पुरूष मतदाता की तुलना में अब 923 है महिला मतदाता कटिहार जिला प्रशासन एवं सरकार की इच्छाशक्ति अगर मजबूत होती है तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है. मतदाता लिंगानुपात के मामले में यह बात में साबित हो चुका था. दरअसल जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता की वजह से ही कटिहार जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में मतदाता लिंगानुपात के मामले में एक वर्ष पूर्व यानी जनवरी 2024 अपेक्षा इस बार मतदाता लिंगानुपात मामूली इजाफा हुआ है. साथ ही 2011 के जनगणना के लिंगानुपात की तुलना में मतदाता लिंगानुपात में भी थोड़ी वृद्धि हुई है. उल्लेखनीय है कि विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन सात जानवरी को किया गया है. प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के अनुसार कटिहार जिला मतदाता लिंगानुपात में 923 है. जबकि जनवरी 2024 में मतदाता लिंगानुपात 919 तथा अक्टूबर 2023 में 927 था. यूं तो कमोवेश हर वर्ष अलग अलग समय पर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं के नाम जोड़े जाते है. साथ ही विभिन्न कारणों से मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाये भी जाते है. अन्य कई तरह की गतिविधियां भी मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किया जाता है. पर इन तमाम कोशिशों के बावजूद मतदाता लिंगानुपात को बेहतर नहीं किया जा सका है. पर 2020 में तत्कालीन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कंवल तनुज के संकल्प एवं उनकी व्यक्तिगत दिलचस्पी की वजह से कोरोना संक्रमण में लगाये गये लॉक डाउन तथा उसके बाद विशेष अभियान चलाकर करीब एक लाख के आसपास महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया था. यही वजह है कि अब जनसंख्या 2011 के लिंगानुपात को पछाड़ कर मतदाता लिंगानुपात के मामले में उस समय कटिहार रिकॉर्ड बना लिया था. मतदाता लिंगानुपात में कोढ़ा अव्वल ——————————————– निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक सात जनवरी को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के अनुसार कटिहार जिले में 1000 पुरुष मतदाता की अपेक्षा 923 महिला मतदाता है. जबकि जनवरी 2024 में प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार मतदाता लिंगानुपात घटकर 919 था. यह भी उल्लेखनीय है कि जनसंख्या 2011 को देखे तो 1000 की तुलना में 919 महिलाएं है. अभी हाल में ही जारी मतदाता सूची के अनुसार मतदाता लिंगानुपात में सबसे बेहतर स्थिति कटिहार जिले के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र की है. इस विधानसभा क्षेत्र में 1000 पुरुष मतदाता की तुलना में अब 960 महिला मतदाता है. जबकि मतदाता लिंगानुपात में सबसे खराब स्थिति मनिहारी विधानसभा क्षेत्र की है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 1000 मतदाता पर 902 महिला मतदाता है. यह भी गौरतलब है कि कटिहार जिले में भले ही मतदाताओं में आधी आबादी की संख्या पुरुषों से कुछ कम हो. पर मतदान में वह पुरुषों से आगे रहती है. विधानसभा 2015 व लोकसभा चुनाव 2019 व 2024 में भी आधी आबादी ने पुरुषों से अधिक मतदान किया है. आंकड़ों में मतदाता लिंगानुपात की स्थिति ————————————————– विधानसभा क्षेत्र- मतदाता- लिंगानुपात लिंगानुपात (जनवरी 2024) (जनवरी 25) ——————– ——— ————– ———– कटिहार (63)- 284116- 935 941 कदवा (64)- 300335- 913 923 बलरामपुर (65)- 364062- 911 916 प्राणपुर (66)- 326204- 917 915 मनिहारी (67)- 311600- 900 902 बरारी (68)- 293537- 903 908 कोढ़ा (69)- 310300- 959 960 —————– ——- कुल- 2190154- 919- 923

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version