14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खास: कटिहार जिले में 578.33 करोड से बनेगी 296 ग्रामीण सड़क

प्रभात खास: कटिहार जिले में 578.33 करोड से बनेगी 296 ग्रामीण सड़क

– विभिन्न प्रखंडों में 564.15 किलोमीटर सड़क का होगा निर्माण व मरम्मति कटिहार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अब कोई भी गांव पक्की सड़क से अछूता नहीं रहेगा. राज्य सरकार ने गुरुवार को राज्य में 12000 से अधिक सड़कों के निर्माण करने संबंधी योजनाओं के स्वीकृति दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत बड़ी संख्या में सड़क निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण योजनाओं की स्वीकृति दी है. राज्य सरकार की इस पहल से कटिहार जिले में भी बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित केबिनेट की बाइक में ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत ””मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना”” के तहत ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के सामान्य घटक के अधीन कटिहार जिला अन्तर्गत कुल 564.153 किलोमीटर लंबाई के कुल 296 पथों के पुनर्निर्माण, उन्नयन, नवीनीकरण तथा संचालन एवं प्रबंधन कार्य (कुल 07 वर्ष की अवधि) की कुल राशि 578.33 करोड़ रूपये मात्र पर प्रशासनिक अनुमोदन प्रदान किया गया है. उल्लेखनीय हैं कि कटिहार जिले में अभी भी कई ऐसे गांव एवं बसावट है. जहां सड़के नहीं है. ऐसे गांव के लोगों को अपने पंचायत, प्रखंड या जिला मुख्यालय आने-जाने में अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ता है. साथ ही ऐसे सड़कविहीन गांव के लोगों को मुख्य सड़क तक आने-जाने के लिए भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जानकारी के मुताबिक कई ऐसे गांव भी है. जहां सड़क नहीं है. ऐसे गांव के लोगों को लंबी दूरी तय कर अपने गंतव्य स्थान के लिए आना-जाना पड़ता है. अब राज्य सरकार के इस पहल से लोगों को उम्मीद है कि उनके गांव के सड़कों का निर्माण होगा. साथ ही ऐसे गांव के लोगों को भी उम्मीद है. जहां की सड़के काफी जर्जर हो चुकी है. ऐसे गांव के लोगों को उम्मीद है कि अब ऐसी जर्जर सड़कों की मरम्मती होगी तथा आवागमन के लायक सड़क बनाया जायेगा. स्थानीय लोगों में इस बात की भी खुशी है कि अब सड़कों का अनुरक्षण एवं प्रबंधन पांच साल के बाजार सात साल तक होगी. सड़क के निर्माण एवं मरम्मती से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें