राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रभात खास: हर दूसरी लड़कियों की कम उम्र में हो जाती है शादी
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रभात खास: हर दूसरी लड़कियों की कम उम्र में हो जाती है शादी
– पांच-छह साल में बाल विवाह में करीब 10 फीसदी का इजाफा एनएफएचएस पांच की ताजा रिपोर्ट में खुलासा सूरज गुप्ता, कटिहार हर वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. बिहार में बाल विवाह एवं लड़कियों से जुड़ी समस्याओं की कमी नहीं है. कई मोर्चे पर लड़कियां को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बाल विवाह के खिलाफ राज्य सरकार निर्णायक अभियान को शुरू हुए भी करीब सात वर्ष से अधिक हो गया है. लेकिन सरकार के एजेंडे में शामिल होने के बावजूद बाल विवाह रुक नहीं रहा है. पिछले पांच-छह साल में करीब 10 फ़ीसदी बाल विवाह के मामले में वृद्धि हुई है. भारत सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे पांच की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य स्तर पर बाल विवाह के मामले में करीब दो प्रतिशत की कमी जरूर आयी है. कटिहार जिले में बाल विवाह के मामले में 10 प्रतिशत का इजाफा हो गया है. सरकार की इस रिपोर्ट पर भरोसा करें तो कटिहार जिले में हर दूसरी लड़की की शादी 18 वर्ष से कम में कर दी जाती है. गौरतलब है कि कटिहार जिला सहित बिहार में अन्य दूसरे राज्यों की अपेक्षा बाल विवाह के अधिक मामले होते है. रिपोर्ट के मुताबिक कटिहार जिले में करीब 40 प्रतिशत लड़कियों की शादी निर्धारित उम्र यानी 18 साल से कम में हो जाती है. पर नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे पांच की रिपोर्ट में बाल विवाह की स्थिति साफ तौर पर दर्शाया गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार 49.4 प्रतिशत लड़कियों की शादी निर्धारित उम्र से कम में कर दी जाती है. 16.1 प्रतिशत लड़कियां कम उम्र में बनती है मां नेशनल फेमिली हेल्थ सर्वे पांच की रिपोर्ट के अनुसार 16.1 प्रतिशत लड़कियां 15 से 19 वर्ष के उम्र में मां बन जाती है. इस रिपोर्ट के मुताबिक 11 से 19 साल तक की अधिकांश लड़कियां व किशोरियां एनीमिया की शिकार है. ऐसे लड़कियों व किशोरियों में खून की कमी पायी जाती है. जिससे उनका बेहतर स्वास्थ्य नहीं हो पता है. जबकि एनएफएचएस-चार में बाल विवाह कटिहार में 39.2 प्रतिशत लड़कियों की शादी चार-पांच साल पूर्व निर्धारित उम्र 18 से कम में कर दी जाती थी. कई गैर सरकारी संगठन के द्वारा भी समय- समय पर अध्ययन रिपोर्ट जारी की जाती रही है. ड्राप आउट की वजह से बाल विवाह अधिक बाल विवाह का एक बड़ा कारण लड़कियों का ड्रॉप आउट होना भी है. खासकर आठवीं कक्षा पास होने के बाद माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था नहीं होने की वजह से लड़कियां ड्रॉप आउट हो जाती है. ऐसे में उसके अभिभावक ड्रॉप आउट होने के बाद शादी की तैयारी में जुट जाते है. राइट टू एजुकेशन फोरम के डॉ अनिल कुमार राय, मित्र रंजन व राजीव रंजन की मानें तो बालिकाओं के लिए बेहतर सार्वजनिक शिक्षा व्यवस्था नहीं होने की वजह से बाल विवाह के मामलों में वृद्धि हुई है. बेहतर शैक्षणिक वातावरण एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था करके ही बाल विवाह को रोका जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है