स्नातक द्वितीय खंड 2024 की प्रायोगिक परीक्षा 17 से, तैयारी पूरी
जिले में बनाये गये सभी अलग-अलग विषयों के लिए तीन परीक्षा केंद्र
कटिहार. स्नातक बीए, बीएससी द्वितीय खंड 2024 सत्र 2023-25 की प्रायोगिक परीक्षा 17 से 21 मई तक होगी. कटिहार जिले के पांच संबद्ध व चार अंगीभूत महाविद्यालय के छात्र के लिए अलग-अलग विषय के तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसको लेकर परीक्षा रूटींग जारी कर दिया गया है. परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में इसको लेकर केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है. पीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ एके पांडेय ने बताया कि कटिहार के पांच संबद्ध व चार अंगीभूत महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं केबी झा कॉलेज में 17 से 21 मई तक भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा देंगे. डीएस कॉलेज में भौतिकी, रसायनशास्त्र, बॉटनी, जुलॉजी, मनोविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है. एमजेएम महिला कॉलेज में संगीत व होमसाइंस विषय की प्रायोगिक परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है. उन्होंने बताया कि डीएस कॉलेज में 17 से 21 मई तक भौतिकी विषय की प्रायोगिक परीक्षा के लिए डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एसआरसीडी कॉलेज, आरवाईसी मनिहारी, आरडीएस कॉलेज मनिहारी के छात्र परीक्षा देंगे. 17 से 21 मई तक रसायन शास्त्र विषय की प्रायोगिक परीक्षा में डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एसआरसीडी, आरवाईसी मनिहारी, आरडीएस कॉलेज सालमारी के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. 17 से 21 मई तक वनस्पति विज्ञान की होगी परीक्षा विषय की प्रायोगिक परीक्षा डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एसआरसीडी, आरवाईसी मनिहारी, आरडीएस कॉलेज सालमारी के छात्र हिस्सा लेंगे. 17 से 21 मई तक जंतु विज्ञान प्रायोगिक परीक्षा डीएस कॉलेज में होगी. जिसमें डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एसआरसीडी, आरवाईसी मनिहारी, आरडीएस कॉलेज सालमारी के छात्र छात्राएं भाग लेंगे.
डीएस कॉलेज में 17 से 21 मई तक मनोविज्ञान विषय
डीएस कॉलेज में 17 से 21 मई तक मनोविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा होगी. इस केंद्र पर डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एमजेएम कॉलेज, एसआरसीडी, आरवाईसी मनिहारी, आरडीएस कॉलेज सालमारी, बीडी कॉलेज बारसोई, बीएमसी बरारी और बलरामपुर कॉलेज के छात्र- छात्राएं परीक्षा देंगे. भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा के लिए केबी झा कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. जिसमें 17 से 21 मई तक डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एमजेएम कॉलेज, एसआरसीडी, आरवाईसी मनिहारी, आरडीएस कॉलेज सालमारी, बीडी कॉलेज बारसोई, बलरामपुर और बरारी कॉलेज के छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे.एमजेएम महिला कॉलेज में होगी संगीत व गृहविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा
एमजेएम कॉलेज कटिहार में 17 से 21 मई तक गृहविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. इस केंद्र पर डीएस कॉलेज, एमजेएम कॉलेज, एसआरसीडी, आरवाईसी मनिहारी, बीडीसी बारसाेई, बलरामपुर कॉलेज व बीएमसी बरारी के छात्राएं भाग लेंगी. जबकि 17 से 21 मई तक इसी केंद्र पर संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा होगी. डीएस कॉलेज, एमजेएम कॉलेज, एसआरसीडी, आरवाईसी मनिहारी, बीडीसी बारसोई, बलरामपुर कॉलेज, बीएमसी बरारी के छात्र छात्राओं का केंद्र बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है