आरडीएस कॉलेज में शांतपूर्ण माहौल में जारी है प्रायोगिक परीक्षा

आरडीएस कॉलेज में शांतपूर्ण माहौल में जारी है प्रायोगिक परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 7:16 PM
an image

बलिया बेलौन आरडीएस कॉलेज सालमारी में 12वीं साइंस एंड आर्टस विषय की प्रायोगिक परीक्षा 13 जनवरी से शुरू हुई है. जो 20 जनवरी को संपन्न होगा. प्राचार्य दिलीप कुमार यादव ने बताया की शांति के माहौल में कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा भवन का निरीक्षण करते हुए प्राचार्य ने बताया कि शुक्रवार को भूगोल एवं मनोविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा ली गयी. आरडीएस कॉलेज के अतिरिक्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालमारी एवं तेघड़ा के छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. साइंस विषय में भौतिक, रासायनिक, बोटनी, जुलोजी की परीक्षा संपन्न होने के बाद आर्टस विषय में भूगोल, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत आदि की परीक्षा ली जा रही है. मुख्य परीक्षा नियंत्रक प्रो प्रफुल्ल कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ पल्लव कुमार यादव के निगरानी में ली जा रही है. दुसरे महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को अलग-अलग विषय के लिए प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्राचार्य ने बताया की आरडीएस कॉलेज में 12वीं का यह अंतिम सत्र है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version