डीएस कॉलेज में ऑनर्स विषय की प्रायोगिक परीक्षा आज से शुरू
बाद में जारी किया जायेगा सब्सिडियरी व जनरल विषय की सूची
कटिहार. डीएस कॉलेज में पार्ट टू 2024 की प्रायोगिक परीक्षा 17 मई से ली जायेगी. इसको लेकर गुरूवार को केवल ऑनर्स विषय की सूची जारी की गयी. सब्सिडियरी व जनरल विषयों की प्रायोगिक परीक्षा को लेकर बाद लिस्ट उपलब्ध कराने की बात कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलभूषण मौया ने नोटिस में दी. उन्होंने बताया कि ऑनर्स रसायन शास्त्र, बॉटनी, जुलॉजी, मनाेविज्ञान ऑनर्स की प्रायोगिक परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. 17 मई को मनोविज्ञान ऑनर्स प्रथम पाली सुबह दस से एक बजे तक डीएस कॉलेज के 80, दूसरी पाली दो बजे से पांच बजे तक डीएस कॉलेज के ही 62 छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा होगी. 18 मई को पहली पाली में केबी झा के 83, दूसरी पाली में केबी झा कॉलेज के 80, 19 मई को प्रथम पाली में एमजेएम कॉलेज के 81, दूसरी पाली में एमजेएम कॉलेज की 81 छात्राओं की परीक्षा होगी. 20 मई को प्रथम व द्वितीय पाली में एमजेएम के ही क्रमश: 80 और 18, इसी दिन प्रथम पाली में बीएम कॉलेज बरारी के सभी छात्र 36 और बलरामपुर कॉलेज के सभी छात्र 34 की परीक्षा होगी. 21 मई को प्रथम पाली में आरडीएस कॉलेज सालमारी के 80, दूसरी पाली में आरडीएस कॉलेज सालमारी के 32 और बीडी कॉलेज बारसोई के सभी 42 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे.
डीएस कॉलेज के लिए ऑनर्स पेपर की प्रायोगिक परीक्षा दो दिन
डीएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पार्ट टू जूलाॅजी ऑनर्स पेपर की प्रायोगिक परीक्षा डीएस कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए दो दिन का समय 17 और 18 मई को रखा गया है. 18 मई को दूसरी पाली में एसआरसीडी के सभी छात्र, दूसरी पाली में आरवाई मनिहारी के सभी छात्रों की ऑनर्स जूलॉजी विषय की परीक्षा होगी. 19 मई को प्रथम पाली व दूसरी पाली में केबी झा कॉलेज के छात्र-छात्राओं की परीक्षा होगी. 20 मई को प्रथम पाली में केबी झा कॉलेज, दूसरी पाली में आरडीएस कॉलेज सालमारी के छात्र-छात्राओं की जूलॉजी ऑनर्स विषय की प्रायोगिक परीक्षा होगी. 21 मई को प्रथम पाली में आरडीएस कॉलेज के छात्र- छात्राएं प्रायोगिक परीक्षा में भाग लेंगे.18 तक होगी बॉटनी ऑनर्स पेपर की प्रायोगिक परीक्षा
डीएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलभूषण मौया ने बताया कि 17 और 18 मई को अलग-अलग कॉलेज के छात्र-छात्राओं की बॉटनी ऑनर्स पेपर की परीक्षा दो पाली में होगी. 17 मई को प्रथम व द्वितीय पाली में केवल डीएस कॉलेज के छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में एसआरसीडी कॉलेज, आरवाईसी मनिहारी और आरडीएस कॉलेज सालमारी के छात्र-छात्राओं की बाॅटनी ऑनर्स की प्रायोगिक परीक्षा होगी. 18 मई को प्रथम पाली में केबी झा कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी.
रसायन शास्त्र में पांच कॉलेज के 158 परीक्षार्थी देंगे प्रायोगिक परीक्षा
डीएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलभूषण मौया ने बताया कि रसायन शास्त्र ऑनर्स विषय की प्रायोगिक परीक्षा 17 और 18 मई को ली जायेगी. इसमें पांच कॉलेज के 158 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. पहले दिन 17 मई को प्रथम व द्वितीय पाली में डीएस कॉलेज, 18 मई को प्रथम व द्वितीय पाली में केबी झा कॉलेज के परीक्षार्थी भाग लेंगे. जबकि दूसरी पाली में ही एसआरसीडी, आरवाईसी मनिहारी एवं आरडीएस कॉलेज सालमारी के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है