12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड द्वितीय सत्र के प्रशिक्षु शिक्षक व शिक्षिकाओं की हुई प्रायोगिक परीक्षा

प्रायोगिक परीक्षा पहले दिन कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में हुई

कटिहार. डीएस कॉलेज के बीएड द्वितीय खंड 2024 की प्रायोगिक परीक्षा पहले दिन कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में हुई. एचओडी डॉ अजीजुल इस्लाम ने बताया कि डीएस कॉलेज के बीएड द्वितीय सत्र 2022-24 में कुल 87 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. पहले दिन सुबह दस बजे से प्रायोगिक परीक्षा बाह़य परीक्षक डॉ शिवेन्द्र प्रताप सिंह, एसोसिएट प्रो पीजी विभाग के एजुकेशन बीएनएमयू मधेपुरा, डॉ राम सिंह यादव असिस्टेंट प्राध्यापक एजुकेशन विभाग बीएनएमयू व डॉ विकास चंद्र सीएन कॉलेज साहिबगंज के नेतृत्व में शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में हुई. उन्होेंने बताया कि 19 मई को भी प्रायोगिक परीक्षा होगी.

पॉलिटेक्निक कॉलेज के जूनियर छात्रों ने अनुशासन में रहकर पढ़ाई का लिया संकल्प

कटिहार. भेरिया रहिका स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार की देर शाम जूनियर सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीनियर छात्रों के बताये मांगों पर चलकर पठन-पाठन करने का प्रण जूनियर छात्रों ने लिया. इस दौरान पचहतर प्रतिशत उपस्थिति का भी मूल मंत्र सीनियर छात्रों ने जूनियर को दिया. उनलोगों ने जूनियर को बताया कि हर हाल में पचहतर प्रतिशत उपस्थिति जरूरी है. इसके बिना आगे की परीक्षा को लेकर फॉर्म भरा जाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. इस दौरान नृत्य और संगीत के माध्यम से परचम लहराने में जूनियर के छात्र सफल रहें. जूनियर सेमेस्टर के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर कला की प्रस्तुति पेश की. अलग-अलग चार ब्रांचों में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक एवं सिविल के 428 छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. इलेक्ट्रॉनिक के ज्योति माही, इलेक्ट्रिकल मृत्युंजय कुमार, सिविल के रोहित कुमार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. मौके पर प्राचार्य ई रवि कुमार, एचओडी इलेक्ट्रॉनिक्स के अभिषेक मानकर, प्रो सुजीत कुमार, एचओडी सिविल, अभिषेक कुमार एचओडी कम्प्यूटर साइंस, एचओडी मैकेनिकल के प्रो नरेंद्र कुमार, इलेक्ट्रिकल के एचओडी पंकज कुमार मंडल, कर्मचारी रौशन कुमार, सुनील कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें