कटिहार. यूजी सीबीसीएस सेमेस्टर द्वितीय जून 2024 सत्र 2023-27 की प्रायोगिक परीक्षा पांच अगस्त से होगी. होने वाली प्रायोगिक परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. पीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ एके पांडेय ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्रों की घोषणा कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि कटिहार जिले में तीन कॉलेज को अलग-अलग विषयों की प्रायोगिक परीक्षा के लिए केन्द्र बनाया गया है. जिसमें डीएस कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज एवं केबी झा कॉलेज को केन्द्र बनाया गया है. उन्होंने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा छूट जाने के बाद यह परीक्षा दुबारा नहीं ली जायेगी. उन्होंने बताया कि डीएस कॉलेज में भौतिकी, रसायन, बॉटनी, जुलॉजी और मनोविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा होगी. मनोविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा में डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज, एसआरसीडी कॉलेज, आरवाई मनिहारी कॉलेज, आरडीएस कॉलेज सालमारी, बीडी कॉलेज बारसोई, बलरामपुर कॉलेज एवं बीएम कॉलेज बरारी के छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे. इसी केन्द्र पर जुलॉजी विषय की प्रायोगिक परीक्षा के लिए डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एसआरसीडी कॉलेज, आरवाई कॉलेज मनिहारी, आरडीएस कॉलेज का केन्द्र बनाया गया है. बॉटनी विषय के प्रायोगिक परीक्षा के लिए इसी केन्द्र पर डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एसआरसीडी कॉलेज, आरवाई कॉलेज मनिहारी, आरडीएस कॉलेज सालमारी का केन्द्र बनाया गया है. रसायनशास्त्र विषय के प्रायोगिक परीक्षा के लिए बनाये गये. डीएस कॉलेज केन्द्र पर डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एसआरसीडी कॉलेज, आरवाई कॉलेज मनिहारी एवं आरडीएस कॉलेज सालमारी के छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे. जबकि पांच अगस्त से दस अगस्त तक इसी केन्द्र पर भौतिकी विषय की प्रायोगिक परीक्षा डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एसआरसीडी कॉलेज, आरवाई कॉलेज मनिहारी एवं आरडीएस कॉलेज सालमारी के विद्यार्थी परीक्षा देेंगे. एमजेएम महिला कॉलेज में संगीत व गृहविज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा के लिए केन्द्र बनाया गया है. गृहविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा इस केन्द्र पर एमजेएम महिला कॉलेज, एसआरसीडी कॉलेज, आरवाई मनिहारी, बीडी कॉलेज बारसोई, बलरामपुर काॅलेज बलरामपुर एवं बीएम कॉलेज बरारी की छात्राएं परीक्षा देंगी. भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा केबी झा काॅलेज में प्रायोगिक परीक्षा के लिए केन्द्र बनाया गया है. जहां केबी झा कॉलेज, एसआरसीडी कॉलेज, आरवाई मनिहारी कॉलेज, बीडी कॉलेज बरसोई, बलरामपुर कॉलेज बलरामपुर एवं बीएम कॉलेज बरारी के छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे. संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा के लिए एमजेएम महिला कॉलेज को केन्द्र बनाया गया है. जहां केबी झा कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज, एसआरसीडी कॉलेज, आरवाई मनिहारी, बीडी कॉलेज बारसोई, बलरामपुर कॉलेज बलरामपुर एवं बीएम कॉलेज बरारी के छात्र छात्राओं के लिए केन्द्र बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है