एमजेएम महिला कॉलेज में शांतिपूर्ण माहौल में प्रायोगिक परीक्षा शुरू
दो पालियों में हुई गृहविज्ञान एमजेसी की प्रायोगिक परीक्षा
कटिहार. एमजेएम महिला कॉलेज में यूजी द्वितीय सेमेस्टर जून 2024 सत्र 2023-27 प्रायोगिक विषयों की परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल व कदाचारमुक्त वातावरण में शुरू हुई. इस केन्द्र पर जिले भर के अंगीभूत व सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं केवल संगीत व गृहविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा देंगे. एमजेएम महिला कॉलेज की छात्राएं समेत सभी अन्य महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं की मनोविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा डीएस कॉलेज केन्द्र पर होगी. एमजेएम महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ दीपाली मंडल ने बताया कि पहले दिन मंगलवार को प्रथम पाली दस से एक बजे तक एमजेसी विषय की प्रायोगिक परीक्षा एमजेएम महिला कॉलेज में रौल नम्बर 23113955 से 4098 तक की छात्राएं शामिल रहीं. जबकि दूसरी पाली दो बजे से साढ़े चार बजे से एमजेएम महिला कॉलेज के रौल नम्बर 23114099 से 4264 तक छात्राओं ने एमजेसी विषय की प्रायोगिक परीक्षा दीं. एमजेएम महिला कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि इस केन्द्र पर संगीत व होमसाइंस की प्रायोगिक परीक्षा होगी. गृह विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा दस अगस्त तक ली जायेगी. जबकि संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा दो दिन नौ एवं दस अगस्त को ली जायेगी. इसको लेकर परीक्षा रूटिंग जारी कर दिया गया है. रौल नबंर वाइज छात्राओं की सूची चस्पाई गयी है. समय पर नहीं पहुंचने वाले छात्र छात्राएं प्रायोगिक परीक्षा से वंचित रह जायेंगे. इसकी सारी जिम्मेवारी उनकी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है