Katihar news : चार केंद्रों पर 12 दिसंबर से होगी प्रथम सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा
गृह विज्ञान विषय प्रायोगिक परीक्षा के लिए बनाये गये दो केंद्र
कटिहार. यूजी सीबीसीएस प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 की प्रायोगिक परीक्षा चार केंद्रों पर होगी. इसको लेकर पूर्णिया विवि परीक्षा विभाग की ओर से सेंटर लिस्ट जारी कर दिया गया है. प्रायाेगिक परीक्षा 12 से 16 दिसंबर से होगी. डीएस कॉलेज में जिले के सभी अंगीभूत व सम्बंद्ध महाविद्यालयाें के विद्यार्थियों की मनोविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. जिसमें डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज, एसआरसीडी कॉलेज, आरवाई मनिहारी कॉलेज, आरडीएस कॉलेज सालमारी, बीडी कॉलेज बारसोई, बलरामपुर कॉलेज, बीएम कॉलेज बरारी, एनएस कॉलेज निस्ता के छात्र-छात्राएं इस विषय की प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे. जबकि एमजेएम महिला कॉलेज और एसआरसीडी कॉलेज में 12 से 16 दिसंबर तक होमसाइंस विषय की प्रायोगिक परीक्षा आहूत की जायेगी. एमजेएम महिला कॉलेज में एमजेएम महिला कॉलेज एवं एनएस कॉलेज निस्ता के छात्र- छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. जबकि एसआरसीडी कॉलेज में एसरआसीडी कॉलेज, आरवाई मनिहारी कॉलेज, बीडी कॉलेज बारसोई, बलरामपुर कॉलेज एवं बीएम कॉलेज बरारी के छात्र- छात्राएं प्रायोगिक परीक्षा देंगे. केबी झा कॉलेज में भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. जहां केबी झा कॉलेज, एसआरसीडी कॉलेज, आरवाई कॉलेज मनिहारी, बीडी कॉलेज बारसोई, बलरामपुर कॉलेज, बीएम कॉलेज, एनएस कॉलेज निस्ता के छात्र- छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा एमजेएम महिला कॉलेज में होगी. जहां केबी झा कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज, एसआरसीडी कॉलेज, आरवाई कॉलेज मनिहारी, बीडी कॉलेज बारसोई, बलरामपुर कॉलेज, बीएम कॉलेज बरारी एवं एनएस कॉलेज निस्ता के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे.
डीएस कॉलेज में होगी विज्ञान संकाय विषयों की प्रायोगिक परीक्षा
मालूम हो कि डीएस कॉलेज में 12 से 16 दिसंबर तक विज्ञान संकाय के रसायन शास्त्र, भौतिकी, बॉटनी, जुलॉजी विषयों की प्रायोगिक परीक्षा होगी. इस केन्द्र पर जिले के सभी अंगीभूत व सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है